UP NEWS: एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर महिला डांसर ने ‘मैडम बैठ बोलेरो’ गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप…देखे वीडियो

 

झांसी-यूपी।
यूपी के झांसी में एक बर्थडे पार्टी में एसडीएम और उत्तरप्रदेश सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी के बोनट पर महिला डांसर और युवक ने जमकर ठुमके लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। जांच में पाया कि गाड़ी एक फर्म से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकारी (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) के लिए लगाई थी। मामले को लेकर निजी फर्म को नोटिस जारी करते हुए चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

मामला झांसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव का बताया जा रहा है। जहां सोमवार की देर रात एक परिवार में बच्चे का जन्म दिन कार्यक्रम मनाया जा रहा था। इसमें नाचने के लिए बार बालाओं को भी बुलाया गया था। रात को खाने-पीने के बाद जब डांस का कार्यक्रम शुरू हुआ तो चालक ने गांव के लोगों पर रौब झाड़ने के लिए गाड़ी का हूटर बजाया और लाल बत्ती जला दी। इसी बीच एक बार गर्ल गाड़ी के बोनट पर चढ़ गई और डांस करने लगी। उसके पीछे एक युवक भी बोनट पर चढ़ गया और उसके साथ नाचने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे नजारे का वीडियो अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया।

देखे वीडियो

मंगलवार को यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की जांच कराई गई तो वीडियो में दिख रही बोलेरो गाड़ी नंबर UP 93 DT 5509 बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में तैनात ओएसडी की निकली। प्रशासन ने ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस थमाते हुए प्राइवेट चालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
अपर जिलाधिकारी (F/R) वरुण पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें युवती व युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे है। मामले में बोलेरों गाड़ी के चालक की गलती सामने आ रही है। गाड़ी में ओएसडी बीडा या अन्य सरकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे। एडीएम ने बताया कि मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही फर्म को भी नोटिस जारी किया गया है और ओएसडी को भी शो कॉज नोटिस दिया गया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!