Search
Close this search box.

Barabanki News: मुख्यमंत्री की तबादला नीति की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, शिकायतो के बाद भी वर्षो से एक ही ब्लॉक में जमे है रसूखदार कर्मचारी

 

हैदरगढ़-बाराबंकी। 
जनपद में मुख्यमंत्री की तबादला नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतों के बावजूद रसूखदार कर्मचारी वर्षों से एक ही तैनाती स्थल पर जमे हुए हैं। ताज़ा मामला विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र का है। जहां लंबे समय से जमे दो पंचायत सचिव मुख्यमंत्री की तबादला नीति पर भारी पड़ रहे हैं। तैनाती की समय अवधि से लगभग दोगुना समय बीत जाने के बाद भी उनका स्थानांतरण नही किया जा सका है और दोनों आज भी यही पर कुंडली जमाए बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़े : रियल स्टेट कारोबारी के साथ ‘रील’ बनाना यूपी पुलिस के 02 सब इन्स्पेक्टरो को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

गौरतलब है की विकास खंड हैदरगढ़ में तैनात पंचायत सचिव उदय शुक्ला व पंकज कुमार काफी लंबे समय से एक ही ब्लाक में जमे हुए हैं। बताया जाता है की पंकज कुमार का कार्यकाल लगभग पांच साल का हो चुका है तो उदय शुक्ला छह सालों से इसी ब्लाक में जमे है। जबकि यही पर तैनात रहे ज्ञान सिंह व अखिलेश मिश्रा का शासन की तबादला नीति का हवाला देते हुए दूसरे ब्लाक में स्थानांतरण किया जा चुका है। जबकि अखिलेश मिश्रा का अभी तीन साल का कार्यकाल भी नही पूरा हुआ था इसके पहले ही उनका स्थानांतरण कर दिया गया। लेकिन पंचायत सचिव उदय शुक्ला व पंकज कुमार का क्यों नही तबादला किया जा सका यह बात लोगो को पच नही पा रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

सूत्रों की माने तो अभी हाल में ही पंचायत सचिव पंकज कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। अधिकारी की जांच में ग्राम पंचायत शरीफाबाद में आरसीसी रोड निर्माण में घोटाले की पुष्टि होने पर प्रधान व सचिव दोनो के विरुद्ध रिकवरी की कार्यवाही भी हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों की मेहरबानी के चलते इनका स्थानांतरण नही किया जा सका।

वही पंचायत सचिव उदय शुक्ला की बात की जाय तो यह भी जिस ग्राम पंचायत में रहे वहा पर भी विकास कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर अखबार में खूब सुर्खियां बटोरते रहे। ग्रामीणों की बार बार शिकायत के बाद अधिकारियों ने उनका इसी ब्लाक की दूसरी पंचायत में तबादला कर दिया लेकिन ब्लाक से बाहर तबादला नहीं किया जा सका।

यह भी पढ़े : Barabanki News: खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री ने सरयू तट पर चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण कर, ग्रामीणों से किया संवाद

सूत्रों की माने तो उदय शुक्ला सत्ताधारी दल के नेताओ व जिले में बैठे उच्च अधिकारी के बीच अच्छी पैठ रखते है। यही वजह है कि ब्लाक में लगभग छह साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी इनका तबादला नहीं किया जा सका। अब देखने वाली बात यह होगी की जिले में बैठे उच्च अधिकारी शासन की तबादला नीति के तहत एक ही ब्लाक में लंबे समय से जमे इन दोनो सचिवो का स्थानांतरण करते हैं या शासन की तबादला नीति का माखौल उड़ाते हुए नजर आते हैं।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13310
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!