बाराबंकी।
देश की एक बड़ी आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है। इस कारण इन लोगों को दो जून की रोटी का इंतेजाम करने में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगो के लिए मोदी सरकार विभिन्न प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इन्हीं में एक मुफ्त राशन योजना भी है। जिसके तहत भारत सरकार देश के करीब 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन का लाभ दे रही है।
यह भी पढ़े : डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध में उतरे विभिन्न शिक्षक संगठन, प्रदर्शन कर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
हालांकि, अब मुफ्त राशन का लाभ लेने के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग ने लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है। इसको लेकर सरकार द्वारा डेडलाइन भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन क्या है और कैसे आप अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं ?
आपको बता दें कि सरकार ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 30 जून, 2024 तय की थी। इस तारीख को अब बढ़ाकर 30 सितंबर, 2024 कर दिया गया है। डेड लाइन समाप्त होने के बाद आपका राशनकार्ड स्वतः ही ब्लॉक हो सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आपको 30 सितंबर से पहले जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए।
ई-केवाईसी कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जाना होगा। ध्यान दें दुकान पर उन सभी लोगों को जाना होगा, जिनका नाम राशन कार्ड में दर्ज है। दुकान पर पहुंचने के बाद आपको राशन डीलर से मिलना है और उन्हें इस बारे में बताना है कि आपको अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी करानी है। इस दौरान आपको राशन कार्ड, उसकी कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी अपने पास रखनी है। राशन डीलर Pos मशीन में सभी सदस्यों का फिंगरप्रिंट लेकर ई-केवाईसी कर देगा।
बाराबंकी के जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) राकेश तिवारी ने बताया कि राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराने की यही प्रक्रिया है और यह पूरी तरह निःशुल्क है। अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल या एसएमएस करके राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने के लिए कहता है और ओटीपी मांगता है या आपसे पैसों की मांग करता है तो सावधान हो जाएं। यह एक तरह का फ्रॉड भी हो सकता है।इसकी सूचना पूर्ति विभाग या पुलिस को अवश्य दे।
यह भी पढ़े : ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
श्री तिवारी ने बताया कि बाराबंकी जनपद में योजना के करीब 36 लाख लाभार्थियों में से सवा चार लाख लाभार्थियों की ई-केवाईसी हो चुकी है। समय सीमा के भीतर शेष बचे लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। देश में कई राशनकार्ड धारक ऐसे हैं जिनके परिवार में किसी सदस्य का निधन हो चुका है और उनके नाम पर भी राशन लिया जा रहा है। इस कारण परिवार में ऐसे सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए ई-केवाईसी कराई जा रही है।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
यह भी पढ़े : क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक में जोर शोर से गूंजा अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
20,962