Search
Close this search box.

Barabanki News: डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध में उतरे विभिन्न शिक्षक संगठन, प्रदर्शन कर जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन

 

बाराबंकी।
प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाराबंकी द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को परिषदीय विद्यालय में लागू किए जा रहे डिजिटलाइजेशन के विरोध में ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन एस डी एम प्रीति सिंह एवम् विवेक सिंह ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: एलगिन ब्रिज पर खतरे के निशान से ऊपर पहुँची सरयू (घाघरा), कई गांवों के बाहर पहुँचा बाढ़ का पानी, तराई में मचा हड़कंप

प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा छात्र उपस्थित एवम् एमडीएम पंजिका दिनांक 25 जून से तथा अन्य पंजिकाएं 15 जुलाई से डिजिटल रूप में ही मान्य किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं। महासंघ के आंदोलन की घोषणा होते ही महानिदेशक ने 15 जुलाई की तारीख घटाकर 08 जुलाई कर दिया।

यह भी पढ़े: Barabanki News: क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक में जोर शोर से गूंजा अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा

जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि डिजिटलाइजेशन से जुड़ी शिक्षकों की मौलिक समस्याओं की ओर महानिदेशक का ध्यान निरंतर आकृष्ट कराया जाता रहा है। उन समस्याओं का निराकरण किए बिना ही आनन फानन में डिजिटलीकरण के आदेश का महासंघ बहिष्कार करता है। उन्होंने बताया की महासंघ के द्वारा पंजिकाओं के डिजिटलीकरण के पूर्व कतिपय मांगो को पूर्ण करने का आवाह्न किया गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीड़ित थाने पर लगाता रह गया गुहार, दबंगो ने ज़मीन कब्ज़ा कर खड़ी कर दी पक्की दीवार, SDM के आदेश को भी पुलिस ने कर दिया अनसुना

मांगो में शिक्षकों को राज्यकर्मियों की भांति 30 ई एल प्रदान किया जाना, हाफ डे लीव की सुविधा दिया जाना, अवकाश के दिनों में कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश की सुविधा प्रदान करना, माह में 5 दिन विलंब होने पर एक आकस्मिक अवकाश काटा जाना, मौसम में प्रतिकूलता के समय जनपदस्तरीय अधिकारी के द्वारा ऑनलाइन उपस्थित में शिथिलता प्रदान किया जाना शामिल है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: जनपद के बुनकरों की कुशल कारीगरी के मुरीद हुए अखिलेश यादव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का किया वादा

आज के आंदोलन का समर्थन जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, यूटा तथा अटेवा ने भी किया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटेवा के संयोजक अमित वर्मा, यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पवन शंकर दीक्षित, डॉ0 नरेंद्र प्रकाश मिश्रा, संतोष वर्मा, सुभाष तिवारी, शिवशरण, रामकिशन, मो इकबाल, गंगाशरण, विनय वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, पारुल शुक्ला, सरिता रस्तोगी, पद्मजा त्रिपाठी, हरिशंकर, विवेक गुप्ता, अरुण वर्मा, वेद प्रकाश, के के पांडे, पेशकार सिंह तथा विजय प्रताप सिंह पर्यावरण प्रेमी शामिल थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: खोखले साबित हुए विकास के दावे, बारिश के पानी से लबालब हुआ भाजपा विधायक का गांव, नाराज़ महिलाओं ने सड़को पर लगाया धान, जमकर हुई नारेबाज़ी

काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध, BEO को दिया ज्ञापन

हैदरगढ़-बाराबंकी।
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज हैदरगढ़ शिक्षा क्षेत्र की शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और बाद में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर ऑनलाइन उपस्थिति का नियम खत्म किए जाने की पुरजोर वकालत की। विभिन्न शैक्षिक संगठनों के आव्हान पर सैकड़ो की तादाद ब्लॉक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पहुंचे प्राइमरी टीचरों ने ऑनलाइन हाज़िरी के जबरन आदेश की निंदा की साथ ही समस्त शिक्षकों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से 30 दिन का अर्जित अवकाश, माह में 7 दिन की अर्ध अवकाश, कैशलेश चिकित्सा सुविधा, विगत 10 वर्षों से पदोन्नति ना करना, जनपद के अंदर शिक्षकों का स्थानांतरण ना किया जाना, छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति ना करना आदि प्रमुख मांगो से सम्बंधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ को दिया।

यह भी पढ़े : Barabanki News: दोस्तो संग नदी में नहाने गए 08 वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों पर टूटा ग़मो का पहाड़

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ को ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक हैदरगढ़ के अध्यक्ष विवेक वर्मा, महामंत्री देवेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभय, संगठन मंत्री अनुराग वर्मा व महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रियंका सिंह, महामंत्री रीता राणा, कोषाध्यक्ष बाला जायसवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजु रावत एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र किशोर पांडेय, मंत्री मोहम्मद इस्माइल, कोषाध्यक्ष उदय भान सिंह, ज़िला मंत्री सत्यदेव सिंह, मंडलीय मंत्री प्रदीप कुमार मिश्र समेत सैकड़ो शिक्षकों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: ऑनलाइन हाज़िरी के विरोध में प्राइमरी टीचरों ने ज़िलाधिकारी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13285
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!