Search
Close this search box.

Barabanki News: खोखले साबित हुए विकास के दावे, बारिश के पानी से लबालब हुआ भाजपा विधायक का गांव, नाराज़ महिलाओं ने सड़को पर लगाया धान, जमकर हुई नारेबाज़ी

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
कोठी क्षेत्र में रविवार हुई मूसलाधार बारिश से हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के गांव मीरापुर में नाला व नालियों की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। जलनिकासी नहीं होने से सड़के लबालब हो गयी। बारिश का पानी लोगों के घरों में भरने लगा। लोगो ने फावड़ा लेकर नालियों की सफाई शुरू कर दिया। वही आक्रोशित महिलाओ ने धान का बेरन लेकर गलियों में रोपाई शुरू कर दी। घंटो तक प्रदर्शन करते हुए बीडीओ सिद्धौर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीएम मोदी के पदनाम का दुरुपयोग कर दलित युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की ग्रामपंचायत मीरापुर में हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत व उनकी धर्मपत्नी ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत भी रहती है। लेकिन रविवार हुई मूसलाधार बारिश ने गांव की साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। नालियां चोक होने से बरसाती पानी उफान मार कर खड़ंजा व सड़क से होते हुए लोगों के घरों में भरने लगा। परेशान ग्रामीण फावड़ा लेकर नालियों की सफाई करते नज़र आये।

सिद्धौर ब्लॉक की  95 ग्रामपंचायतो में हुए विकास का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि विधायक और उनकी ब्लाक प्रमुख पत्नी के खुद के गांव में कई वर्षो से नाली नालों की सफाई ना होने के चलते जगदीश, आशाराम, भगवती, राधेश्याम, अखिलेश, तौहीद, सियाराम, रीता, नफीस, सद्दाम समेत दर्जनों ग्रामीणों के घरों में पानी भरने लगा। ऐसे में यह लोग खुद ही फावड़ा लेकर नालियों के आसपास जमा घास व सिल्ट की सफाई करने को मजबूर हो गए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ठेकेदार की मनमानी से अधर में लटका पशु अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य, जर्जर भवन में जान हथेली पर रख इलाज कर रहे चिकित्सक

 

नज़ारा तब और आकर्षक हो गया जब आक्रोशित महिलाएं धान की बेरन लेकर गांव की गलियों और खड़ंजों पर उतर पड़ी और रोपाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह, एडीओ पंचायत उमेश कुमार पटेल व सचिव सचिन कुमार के विरुद्ध घंटो प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रधान संतोष कुमार व सचिव सचिन अवस्थी पर भी विकास कार्यों में धांधली करने का आरोप लगाया।

रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: नेपाल ने छोड़ा तीन लाख कयुसेक पानी, तराई में दहशत का माहौल, तीन तहसीलो में अलर्ट जारी

यह भी पढ़े : Barabanki News: बारिश के चलते भरभरा कर ढही कच्ची दीवार, मलबे में दबकर मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल

यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!