मसौली-बाराबंकी।
पूर्व ब्लाक प्रमुख यासिर आराफत किदवाई उर्फ़ अरफू मियां की भयारा स्थित कोठी मे रविवार को आयोजित मैंगो पार्टी मे सर्वदलीय नेताओ, सामाजिक कार्यकर्त्ताओ से लेकर धर्मगुरुओं ने विभिन्न प्रजातियों के आमो का स्वाद लिया। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने पंचायत भवन परिसर मे पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा बनाने का संदेश दिया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख यासिर अराफात किदवाई की कोठी मे रविवार को आयोजित मैंगो पार्टी मे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, सुरेश यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवाई, अलीम किदवाई, मो0 अहमद शहंशाह, उमेर सिद्दीकी, चैयरमैन प्रतिनिधि अदनान चौधरी, रेहान कामिल, सरताज चौधरी सहित भारी संख्या मे जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Barabanki News: नेपाल ने छोड़ा तीन लाख कयुसेक पानी, तराई में दहशत का माहौल, तीन तहसीलो में अलर्ट जारी
मैंगो पार्टी के दौरान लोगो ने याकुती, बेनजीर, हुस्नआरा, चौसा, बंबइया, लखनौवा, आम्रपाली समेत कई किस्मों के आमों के ज़ायकों का लुत्फ़ उठाया। मैंगो पार्टी में पहुंचे ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने पंचायत भवन भयारा के परिसर मे पौधारोपण करते हुए वातावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने मे सबके सहयोग की अपील की।
इस मौक़े पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा, सांसद तनुज पुनिया, विधायक गौरव रावत, सुरेश यादव, पूर्व प्रमुख यासिर अराफात किदवई, सपा प्रदेश सचिव सरताज चौधरी, प्रदेश सचिव डॉक्टर विकास यादव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, प्रदेश सचिव हफ़ीज़ भारती, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान संजय, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उबेद शानू, ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रधान शरीफ कुरैशी, कामिल अली, कय्यूम प्रधान, वैश्य महासभा के अध्यक्ष दिनेश वैश्य, प्रभागीय वन अधिकारी वरुण प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी अवनीश द्विवेदी, वन दरोगा दीपक कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े : Barabanki News: बारिश के चलते भरभरा कर ढही कच्ची दीवार, मलबे में दबकर मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
780