Search
Close this search box.

Barabanki News: ठेकेदार की मनमानी से अधर में लटका पशु अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य, जर्जर भवन में जान हथेली पर रख इलाज कर रहे चिकित्सक

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
सरकारी ख़ज़ाने से लाखों की रकम खर्च होने के बावजूद ठेकेदार की मनमानी के चलते विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन पशु अस्पताल चौबीसी के नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। आधा अधूरा काम करवाने के बाद ठेकेदार गायब हो गया है। जिसके चलते करीब छह माह से कार्य ठप पड़ा है। निर्माण कार्य पूरा न होने से चिकित्सक जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पशुओ का इलाज करने को मजबूर है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मामले से अनजान बने हुए हैं।

यह भी पढ़े : Barabanki News: बारिश के चलते भरभरा कर ढही कच्ची दीवार, मलबे में दबकर मां-बेटे गम्भीर रूप से घायल

गौरतलब है कि दशकों पहले बनी विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के पशु अस्पताल चौबीसी की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। शासन से नए भवन निर्माण के लिए स्वीकृत मिलने के बाद विभाग द्वारा करीब 02 साल पहले परिसर में ही नए भवन का निर्माण कराने की कवायद शुरू हुई। लेकिन ठेकेदार के ढुलमुल रवैया के चलते दो साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं कराया जा सका है। पशु अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन चाहरीदीवार, गेट, खड़ंजा, समतलीकरण, अगड़ा, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य तमाम कार्य होना अभी भी बाकी है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीएम मोदी के पदनाम का दुरुपयोग कर दलित युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

ठेकेदार के ढुलमुल रवैया को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगो का कहना है कि ठेकेदार पशु अस्पताल का भवन बना रहा है या कोई ताजमहल बना रहा जो इतना समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। लोगो की माने तो इसके लिए विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी कम ज़िम्मेदार नहीं है। बीते छह माह से ठेकेदार के गायब होने से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। लेक़िन अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। अवर अभियंता संतोष यादव ने बताया कि ठेकेदार को बुलाया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करवाकर बिल्डिंग हैंडओवर कर दी जाएगी।

 

फ़ोटो : पशु अस्पताल का जर्जर भवन
फ़ोटो : जर्जर भवन में इलाज करते चिकित्सक
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13297
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!