Search
Close this search box.

Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

 

बाराबंकी।
शासन के निर्देश पर समस्त राशनकार्ड धारको की ई-केवाईसी के लिए चल रहे अभियान की आड़ में जालसाज़ों द्वारा जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पूर्ति विभाग मामले की जांच में जुट गया है। बाराबंकी के जिला पूर्ति अधिकारी ने राशनकार्ड धारको को ई-केवाईसी प्रक्रिया के पूर्णतया निःशुल्क होने की जानकारी देते हुए किसी भी जालसाज़ के झांसे में ना आने की अपील की है।

यह भी पढ़े : शादी से इंकार पर प्रेमिका ने काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, बोली ‘जब मेरे नही हो सकते तो किसी और के लायक भी नही छोडूंगी’

गौरतलब है कि जनपद मे राशनकार्ड धारको की ई-केवाईसी का कार्य प्रगति पर है। जिसकी आड़ में कुछ जलसाज़ भी सक्रिय हो गए हैं। जो कतिपय नम्बरो से उपभोक्ताओं को फोन कर रहे हैं। ठगों द्वारा ई-केवाईसी जल्दी ना कराने की दशा में राशनकार्ड कट जाने का भय दिखाया जा रहा है। और कार्ड कटने से बचाने के लिए एक बार कोड भेज कर कार्डधारकों से उस बार कोड पर पाँच सौ रूपये भेजने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ‘मंत्री सतीश शर्मा और भाजपा नेताओं के साथ है उठना बैठना.. मर्डर करा कर गायब करा देंगे लाश पुलिस भी मेरा…..’ दबंगों ने किसान नेता को दी धमकी

इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि ठग द्वारा 6287707838 नम्बर से कॉल करके पैसा मांगने का प्रकरण सामने आने के बाद विभाग प्रकरण की जांच करा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राशनकार्ड धारको की ई-केवाईसी उचित दर विक्रेताओ के माध्यम से कराई जा रही है जो अभी तक पूर्णतया नि:शुल्क है। श्री तिवारी ने समस्त राशनकार्ड धारको से सतर्क रहने और ठगों के झांसे में ना आने की अपील की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: ‘दहेज’ लोभियों की शर्मनाक करतूत, बलेनो कार की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर लटका दी लाश, केस दर्ज, आरोपी फरार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18654
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!