Search
Close this search box.

Barabanki News: ‘दहेज’ लोभियों की शर्मनाक करतूत, बलेनो कार की खातिर नवविवाहिता की हत्या कर लटका दी लाश, केस दर्ज, आरोपी फरार

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के सरांय रज्जन गांव में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बलेनो कार की मांग ना पूरी होने पर विवाहिता की हत्या कर शव को फाँसी के फंदे पर लटकाने के बाद लालची ससुराल वाले फरार हो गए। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज़, खनन माफियाओं में हड़कंप

कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी संग्राम पुत्र रामलखन ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री सविता यादव (24) की शादी 16 मई 2023 को हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ही ग्राम सरांय रज्जन निवासी विकास यादव पुत्र सुरेन्द्र कुमार यादव के साथ किया था। शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था, परन्तु ससुरालीजन बालेनो कार के लिए आये दिन पुत्री को प्रताड़ित करते थे और मांग पूरी ना होने पर उसकी हत्या कर दूसरी शादी करने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: PWD विभाग और ठेकेदार की मनमानी के चलते अपने ही घरों में कैद हुए विकास भवन वार्ड के निवासी

संग्राम ने बताया कि इस बाबत बदोसराय कोतवाली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया था। जिसमे मुकामी थाने की पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने पर बुलाकर सुलह समझौता करवा दिया था। संग्राम ने बताया कि कुछ दिन बाद ससुराल वाले फिर से बेटी को प्रताड़ित करने लगे। बीती रात करीब 11 बजे सविता ने अपने भाई कृष्ण मगन को फोन कर पति, सास, ससुर, देवर, जेठ, जेठानी और पड़ोस की एक महिला द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात बताते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई। जिस पर भाई ने उसे कहा कि कमरे का दरवाजा बंद कर लो और 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लो।

यह भी पढ़े : Barabanki News: उदघाटन से पहले ही टूटने लगी 27 करोड़ की लागत से बने पुल की अप्रोच रोड, ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

भाई के कहने पर सविता ने कमरा बंद कर लिया और 112 पुलिस को काल कर मौके पर बुलाया। जब पुलिस पंहुच गई तब उसने दरवाजा खोला और पुलिसकर्मियों को आप बीती सुनाई। जिस पर पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को कडी फटकार लगाते हुए मामला शांत करा दिया और वापस चली गई। सुबह सविता का हाल चाल लेने को भाई कृष्ण मगन ने फोन लगाया तो फोन नाट रिचेबल बता रहा था। कई बार फोन लगाने पर भी जब बात नहीं हो सकी तो किसी अनहोनी की आशंका में भाई कृष्ण मगन व पिता संग्राम 112 पुलिस के साथ सरांय रज्जन गांव स्थित सविता की ससुराल पहुँचे तो वहां का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। घर के कमरे में सविता का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था और ससुराल वाले फरार हो चुके थे।
फ़ोटो : घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
112 पुलिस ने तत्काल थानाध्यक्ष बदोसराय सन्तोष कुमार को सूचित किया तो पुलिस बल के साथ वह घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना का पता लगते ही पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद सविता के शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार ने बताया कि, मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: भाजपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सिद्धू

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13297
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!