Search
Close this search box.

Barabanki News: पीएम मोदी के पदनाम का दुरुपयोग कर दलित युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

 

बाराबंकी।
प्रधानमंत्री मोदी के नाम का फर्ज़ी संगठन बना कर दलित युवक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने और मारपीट के आरोपी तथाकथित भाजपा नेता और उसके साथियों के ख़िलाफ़ एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर नगर कोतवाली बाराबंकी में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी नगर को प्रकरण की जांच सौंपी गयी है। केस दर्ज होने के बाद आरोपी और उसके सहयोगियों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: 18 माह में धन दोगुना करने का झांसा देकर महिला ठग ने सैकड़ो लोगो को बनाया शिकार, लाखो की चपत लगा कर हुई फरार

कोतवाली नगर के बड़ेल निवासी सुनील कुमार पुत्र गरीबे ने एसपी बाराबंकी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह अनुसूचित जाति का चमार व्यक्ति है। बड़ेल निवासी अनीस खान के साथ मिलकर कमीशन पर प्लाट व मकान बिकवाने खरीदवाने का कार्य करता है। नगर कोतवाली अंतर्गत कस्बा बंकी निवासी निहाल अहमद सिद्दीकी पुत्र कमाल अहमद व वैश हसन पुत्र नजमुल हसन अपने 02 अज्ञात साथियों की मदद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदनाम का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान व भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी नाम से फर्ज़ी संगठन बना कर उसकी आड़ में प्रार्थी से पांच लाख की रंगदारी मांग रहे हैं।
फ़ोटो : आरोपी निहाल अहमद सिद्दीकी
शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि भय व्याप्त करने के लिए आरोपी फर्ज़ी प्रपत्र तैयार कर दूसरे के फर्ज़ी हस्ताक्षर बनाकर अधिकारियों से शिकायत कर लोगो को प्रताड़ित कर वसूली करते हैं। आरोपी प्रार्थी को भी लगातार फर्ज़ी मुकदमों में फसाने की धमकी दे रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ऐलानिया कह रहे हैं कि तुम लोग मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते हो अगर तुमने किसी अधिकारी से शिकायत की तो हम अपने फर्ज़ी किसान संगठन के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। जब हम नगर पंचायत के विकास कार्यो को फर्ज़ी शिकायत से रुकवा कर और मदरसे के कार्य मे बाधा डालकर अवैध रंगदारी वसूल सकते हैं तो तुम लोग किस खेत की मूली हो?

यह भी पढ़े : Barabanki News: साढ़े पांच करोड़ की लागत से स्मार्ट बोर्ड और सौर ऊर्जा से लैस होंगे जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय

शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि दिनांक 22.06.2024 को आरोपियो ने उसे रजिस्ट्री ऑफिस बुलाकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगीं। सुनील ने जब पैसा देने में असमर्थता जतायी तो आरोपी आगबबूला हो गया और उसे भूमाफिया के फर्ज़ी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। आरोप है कि दिनांक 30.06.2024 को शाम के करीब 06 बजे जब सुनील अपने साथी अनीस के साथ दराम नगर पेट्रोल पंप के पास बैठा था। आरोपी निहाल, वैश व दो अज्ञात व्यक्ति वहां आ धमके और 05 लाख रुपए मांगने लगे। सुनील ने जब देने से इंकार किया तो आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए उसे पीटने लगे।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

सुनील ने बताया कि जान बचाने के लिए जब वो भागकर अपने मकान में घुस गया तो आरोपी भी उसके मकान के अंदर घुसकर मारपीट करते रहे और जेब मे रखे 9500 रुपए भी निकाल लिए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जब मौक़े पर जमा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद सुनील ने नगर कोतवाली पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर 02.07.2024 को एसपी बाराबंकी से मिलकर फर्ज़ी संगठन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर निहाल, वैश व 02 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!