Search
Close this search box.

Barabanki News: साढ़े पांच करोड़ की लागत से स्मार्ट बोर्ड और सौर ऊर्जा से लैस होंगे जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय

 

बाराबंकी।
एमएलसी अवनीश सिंह की पहल से जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को सौर ऊर्जा से अच्छादित करने एवम प्रत्येक विद्यालय को एक एक स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध कराने की अनूठी योजना परवान चढ़ने लगी है। शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर योजना को अमली जामा पहनाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : Barabanki News: खेत जुताई के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, रोटावेटर की चपेट में आकर 08 साल के मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए एमएलसी अवनीश सिंह ने कहा कि योजना में अनुमानित साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसके लिए वे अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए देंगे। एमएलसी अंगद सिंह भी अपनी विधायक निधि से इस योजना में सहयोग करेंगे जबकि शेष धनराशि जिले की विभिन्न कंपनियों के सीएसआर फंड से जुटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को ऑन ग्रिड सौर ऊर्जा कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना से प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थियों के शिक्षण को सुगम बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी

एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि योजना का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जाएगा। जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने एक वर्ष के भीतर योजना के क्रियान्वयन का भरोसा जताया। उन्होंने बैठक में मौजूद विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 321 माध्यमिक विद्यालय हैं। जिनमे से 12 विद्यालयों में पहले से ही सौर ऊर्जा कनेक्शन है जबकि शेष अन्य विद्यालयों में योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन मुहैया कराया जाएगा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

इस अवसर पर अशोक त्रिपाठी, नन्हे सिंह, पूनम सिंह, विजय आनंद बाजपेई, विपिन सिंह राठौर, दिनेश पांडे, शैलेंद्र सिंह, एके पांडे,अंशुमान सिंह,इंद्र कुमार वर्मा, संजय कुमार, वीरेश वर्मा, वीरेंद्र शर्मा, श्रवण श्रीवास्तव, बीएन मिश्रा, डीसी मिश्रा सहित सैकड़ों विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया संपूर्णता अभियान उत्सव एवं संपूर्णता अभियान मेले का शुभारंभ

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13315
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!