बाराबंकी।
महिला ठग द्वारा 18 माह में धन दोगुना करने का झांसा देकर दर्जनों लोगो से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम पर ज्यादातर महिलाओं को ही ठगी का शिकार बनाया गया है। काफी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिलाओं ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
बाराबंकी के एसपी ऑफिस पहुँची ठगी का शिकार महिलाओं ने बताया कि करीब 7 , 8 साल पहले बाराबंकी के ही बदोसराय इलाके के नसीमपुर गांव की रहने वाली पम्मी शुक्ला पुत्री देवतादीन ने खुद को लोनी अर्बन कोऑपरेटिव सोसाइटी में प्रमोटर के पद पर कार्यरत होना बताते हुए उनसे सम्पर्क किया और कम्पनी में पैसा जमा करने पर 18 महीने में ही रकम दोगुना करने की बात कही। महिला ठग की चिकनी चुपड़ी बातों और लालच में आकर लोगो ने अपनी गाढ़ी कमाई की रकम उसके हवाले कर दी। इसके बदले में महिला ठग द्वारा उन्हें रसीदे भी दी गई।
पम्मी शुक्ला नाम की इस शातिर के कहने पर पीड़ितो ने अपने परिचितों का पैसा भी कम्पनी में जमा करवाया। लेकिन 18 महीने बाद समय पूरा होने पर जब लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो पम्मी टालमटोल करने लगीं। लोगो ने बताया कि पैसा मांगने पर जब पम्मी द्वारा डराया धमकाया जाने लगा तब उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ितो के मुताबिक आरोपी महिला द्वारा उनका करीब 20 लाख से ज्यादा रुपया हड़प लिया गया है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी
ठगी का एहसास होने के बाद एसपी ऑफिस पहुंची दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह सब गरीब महिलाएं हैं और किसी तरीके से बचत करके पैसे जमा किए थे। लेकिन आरोपी ने उनकी जमापूंजी की रकम ठग ली है। पीडित महिलाओं की व्यथा सुनने के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच करा कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: युवक समेत भरभरा कर गिरी डूडा कालोनी की बालकनी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया युवक
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
912