रामनगर-बाराबंकी।
मानक विहीन निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से इस्तेमाल होने के चलते डूडा कॉलोनी की बालकनी युवक सहित भरभरा कर नीचे गिर पड़ी। मलबे में दबकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नगर पंचायत रामनगर के मोहल्ला लखरौरा स्थित डूडा कॉलोनी का बसपा शासनकाल में निर्माण होना शुरू हुआ था जो सपा शासन काल में बनकर तैयार हुई, लेकिन खाऊ कमाऊ नीति के चलते इस कॉलोनी का निर्माण मानक विहीन स्तर पर कराया गया था। जिसके चलते बनते ही पल्ले दरवाजे टूट गए। खिड़कियों में शीशे भी नहीं लगे और लगातार प्लास्टर गिर रहा है।
आज शुक्रवार को डूडा कॉलोनी की दूसरी मंजिल पर रहने वाले विकास शुक्ला का साला शिवम अवस्थी (35) निवासी बहराइच जैसे ही दरवाजा खोलकर बालकनी में खड़े हुए, अचानक बालकनी भरभरा कर शिवम समेत नीचे गिर गई। बालकनी के मलबे की चपेट में आने से शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सीएचसी रामनगर लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।
जर्जर कालोनी में आये दिन होते हैं हादसे
कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी आवंटन के समय से ही बहुत जर्जर थी। तमाम शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार संस्था व नगर पंचायत के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
728