सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी के संयोजन में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सिरौलीगौसपुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद तनुज पुनिया, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान मौजूद रहे। बैठक में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाक्टर गयाप्रसाद आदि ने अपने अपने विभागों की सूचनाओं एवं प्रगति तथा करवाये गये विकास कार्यों को सदन के समक्ष पेश किया।
खण्ड विकास अधिकारी ने वर्ष 2023/24 के बजट और करवाये गये विकास कार्यों पर विस्तृत रुप से सदन को अवगत कराया। बीडीओ ने क्षेत्र पंचायत को प्राप्त धनराशि से व्यय तथा अवशेष धनराशि का लेखा जोखा पेश करते हुए जानकारी दी कि 05 अन्नपूर्णा भवनों में 04 कम्पलीट हो चुके हैं तथा एक अधूरे भवन का काम चल रहा है। वह भी शीघ्राति शीघ्र पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 41 अमृत सरोवर में 36 का काम पूर्ण है। 05 पर निर्माण कार्य चल रहा है। विरौली गांव में मिनी स्टेडियम की पत्रावली सम्बंधित विभाग को भेज दी गई है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: रोड़वेज़ बस की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, चार लोग घायल
पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने खाद्य रसद विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों से सदन को अवगत कराया। ग्राम प्रधान सैदनपुर मसूद रियाज ने पूर्ति निरीक्षक का ध्यान लड़कियों की शादी हो जाने पर यूनिट घटाने और ब्याह कर आने वाली लड़कियों के यूनिट बढ़ाने पर आकृष्ट करवाया तो पूर्ति निरीक्षक ने सफाई पेश करते हुए यूनिट घटाने बढाने का प्रारुप पत्र भरकर समस्या के समाधान की विधि बताई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर गयाप्रसाद ने पशुपालन विभाग की जानकारी सदन के समक्ष रखीं। जिला पंचायत सदस्य अब्दुल कलाम, विजय कुमार यादव, मनोज कुमार सोनी, मोहम्मद अहमद शहंशाह, प्रधान संघ अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने अपने क्षेत्र की समस्यायों को क्षेत्र पंचायत पटल पर रखा।
विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने सांसद तनुज पुनिया को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम सब लोग प्रयास करे कि सदन में विकास कार्य अच्छे एवं बिना भेदभाव के हों जिससे ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत का विकास हो। सांसद तनुज पुनिया ने अपने उदबोधन में सदन में मौजूद सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी लोग अच्छी सोंच के साथ गांवों का विकास करवायेंगे। बैठक में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने उपस्थित सांसद, विधान परिषद सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों एवं अधिकारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट, अपर जिलाधिकारी ने बचाव हेतु जारी की एडवाइजरी
बैठक से पूर्व जुल्फी मिंया, निसार मेंहदी, प्रमोद कुमार रावत नन्हा, बृजेश रावत, अजय रावत, पन्डित बेचन लाल दीक्षित, शिवकुमार वर्मा, अमित त्रिवेदी, शिवा मिश्रा, राम सिंह यादव गुड्ड, जमशेद अली, मैकूलाल, जयराम मौर्या, रामसागर यादव, प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह, मसूद रियाज, राकेश कुमार सिंह आदि ने सांसद तनुज पुनिया को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में अमरेन्द्र सिंह बब्लू दुर्गेश दीक्षित गुलाम प्रधान आशीम श्रीवास्तव, सुधांशू वर्मा, विजय कुमार, रेखा गुप्ता, रिंकी वर्मा, अनिल कुमार वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
835