Search
Close this search box.

Barabanki News: क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक में जोर शोर से गूंजा अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा

 

रामनगर-बाराबंकी।
विकास खंड रामनगर सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा के कुशल संचालन में आहूत की गई। जिसमें पूर्व में प्रस्तावित कार्यों के साथ वर्तमान में कराए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा कर आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने स्वास्थ्य चिकित्सा, खाद एवं रसद, विद्युत, साफ सफाई, जल निकासी, मनरेगा सामग्री भुगतान, बाल विकास पुष्टाहार सहित अनेक बिंदुओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया। सदन द्वारा सदस्यों की शिकायतो व समस्याओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियो को अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लखनऊ गोण्डा हाइवे पर तेज रफ़्तार कार ने बाइक और साइकिल सवार को रौंदा, दोनों की हालत गंभीर

मुख्य अतिथि सांसद तनुज पुनिया ने सदन में उपस्थित सभी सदस्यों व अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक भेदभाव मिटा कर विकास की ओर लक्षित होना चाहिए। लंबित मनरेगा सामग्री भुगतान हेतु संसद में बात उठाएंगे। अभियान चलाकर जल निकासी व गांव की सफाई कराया जाए। माननीय सदस्यों व क्षेत्र वासियों के लिए हमारे दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास को लेकर बहुत ही सतर्क है। इसलिए सभी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ किया जाए और कोई भी जरूरतमंद छूटाना नहीं चाहिए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीड़ित थाने पर लगाता रह गया गुहार, दबंगो ने ज़मीन कब्ज़ा कर खड़ी कर दी पक्की दीवार, SDM के आदेश को भी पुलिस ने कर दिया अनसुना

ग्राम प्रधान संघ जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने बिजली, स्वास्थ्य, पूर्ति बाल विकास एवं पुष्टाहार, मनरेगा सामग्री भुगतान व साफ सफाई का मुद्दा सदन में उठा कर विभागीय अधिकारियों द्वारा मनमानी किए जाने का आरोप लगाया। जिला पंचायत सदस्य ललित वर्मा व जैसीराम वर्मा ने भी अपनी बात रखी। ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख
आदि जनप्रतिनिधि बनाने में प्रधान बीडीसी, डीडीसी का विशेष योगदान होता है। इन सभी जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान होना चाहिए। सभी विभाग अपने कार्यों में सुधार लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। क्षेत्र पंचायत के माध्यम से 60 से अधिक विकास परक कार्य कराए जा चुके है। आगे भी कराए जाएंगे। शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: दोस्तो संग नदी में नहाने गए 08 वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत, परिजनों पर टूटा ग़मो का पहाड़

खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने सदन को आश्वस्त कराया कि जो भी मुद्दे उठाए गए हैं उनका समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी रामनगर डॉक्टर मुकुंद पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश, दलबीर यादव, बिना यादव ,जे ई एम आई प्रमोद तिवारी, जे ई विधुत प्रमोद ने विभागीय संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडे, एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, आईएसबी जय राम वाल्मीकि, सचिव ऋषभ पांडे, बिना चतुर्वेदी, श्यामली जायसवाल, अमित मौर्य, निखिल कनौजिया, तकनीकी सहायक अमर सिंह, अफता, केसी वर्मा, सर्वजीत वर्मा, मनरेगा ऑपरेटर गोविंद वर्मा, लिपिक शर्वर, इंद्र मोहन, अशोक आनंद सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki News: 40 प्रतिशत सब्सिडी पर बोट व अन्य सामान दे रही योगी सरकार, 21 जुलाई तक आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं मछुआरे व मछली पालक

यह भी पढ़े: Barabanki News: जनपद के बुनकरों की कुशल कारीगरी के मुरीद हुए अखिलेश यादव, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का किया वादा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!