जहांगीराबाद-बाराबंकी।
तहसीलदार का स्टे ऑर्डर और न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद दबंगो ने गुंडई के बल पर पीड़ित के सहन की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा कर दीवार खड़ी कर डाली। पीड़ित का आरोप है कि दबंगो को रोकने के लिए वो जहांगीराबाद पुलिस से गुहार लगाता रहा। एसडीएम ने भी पुलिस को प्रभावी कार्यवाही का आदेश दिया। लेकिन दबंगो से सेटिंग के चलते पुलिस ने अवैध कब्जा रुकवाने में कोई रुचि नही दिखाई। पीड़ित अब दबंगो का अवैध कब्जा हटवाने के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बुधेड़ा गांव का है। जहां के निवासी शैलेन्द्र कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने बताया कि उसके घर के आगे सहन की ज़मीन जोकि उसके आने जाने का मुख्य रास्ता भी है को लेकर गांव के ही अजय कुमार पुत्र फूलचंद्र, रामगोपाल, रामकृपाल व मन्नालाल पुत्रगण शत्रोहनलाल से दीवानी न्यायालय में वाद चल रहा है। तथा तहसीलदार रामनगर ने यथास्थिति का आदेश भी दे रखा है। लेकिन इन आदेशों को दरकिनार कर विपक्षियों ने जहांगीराबाद पुलिस से साठगांठ कर गुंडागर्दी के बल पर बीती 01 जुलाई को जबरन विवादित ज़मीन पर दीवार का निर्माण कर लिया है।
शैलेन्द्र की माने तो जब विपक्षी नींव खोदवा रहे थे तो वह पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा रुकवाने की गुहार लगाता रहा लेक़िन पुलिस ने कोई सुनवायी नही करी। जिसपर शैलेन्द्र ने एसडीएम रामनगर को प्रार्थना पत्र दिया तो एसडीएम ने मामले में प्रभावी कार्यवाही के लिए एसएचओ जहांगीराबाद को आदेशित भी किया लेकिन पुलिस ने एसडीएम का आदेश भी हवा में उड़ा दिया। नतीजा यह रहा कि दबंगों ने विवादित भूमि पर पक्की दीवार खड़ी कर ना सिर्फ उसकी तीन हज़ार वर्गफीट ज़मीन पर कब्जा कर लिया है बल्कि उसके आने जाने का मुख्य रास्ता भी बंद कर दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: नेपाल ने छोड़ा तीन लाख कयुसेक पानी, तराई में दहशत का माहौल, तीन तहसीलो में अलर्ट जारी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,746