रामनगर / सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
पिछले कई दिनों से हुई मूसलाधार बारिश और नेपाल से लगातार छोड़े जा रहे पानी के चलते सरयू नदी (घाघरा) अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है। खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही नदी आस पास के गांवों को अपने आगोश में समाहित करने के लिए बेताब है। बाढ़ के पानी से जहां सैकड़ो गाँव घिर गए हैं। वही दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी लोगो के घरों तक घुस जाने से जनपद की तीन तहसीलो में हाहाकार मचा हुआ है। हजारों बीघा फसले जलमग्न हो गई है और मवेशियों के चारे पानी की समस्या बढ़ चुकी है। बाढ़ प्रभावित गांवों से लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित ऊंचे स्थान पर जाने लगे हैं।
नेपाल के गिरजा व शारदा बैराज से सोमवार को 4 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से मंगलवार की शाम 6 बजे एलगिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 106.626 सेंटीमीटर पहुंच गया है जोकि खतरे के निशान 106.70 सेमी से लगभग 52 सेमी ऊपर पहुंच गया है। नदी डेढ़ सेंटीमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से बढ़ रही है। रामनगर तहसील के ग्राम हेतमापुर, सुंदरनगर, बतनेरा, पर्वतपुर, गायघाट, जमका, खुज्जी, अकौना, कोयलीपुरवा, सकतापुर, मदरहा, साइनतकिया, काशीराम पुरवा, तलेसिपाह, कोरिनपुरवा, परसादी पुरवा तमाम गांव पानी से घिर गये है। वही सिरौलीगौसपुर तहसील के सोंधवा बबुरी, कुंडवा, परसा, सिरौलीगुंग, कोठीडीहा, सनांवा, कहारनपुरवा, टेपरा कुर्मिन, टेपरा पासिन, भौंरीकोल, तेलवारी, करोनी, इटहुवा पूरब, गोबरहा सरांय, सुर्जन आदि गांवों में बाढ का पानी हाहाकार मचाते हुए अलीनगर रानीमऊ तट बांध तक पहुंच गया है।
बाढ़ प्रभावित गांवों में जिन लोगो के घरों में पानी भर गया है। वह घरेलू सामग्री लेकर ऊंचे स्थानों की ओर पलायन कर रहे है। बाढ़ ग्रसित क्षेत्रो में हड़कम्प मचा हुआ है। रामनगर तहसील के तपेसिपाह गांव के निवासी बब्लू सुरेश आदि का कहना था कि हम लोगों की फसलें जलमग्न हो गयी है। जिला प्रशासन नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर पर पैनी नज़र रखे हैं। नाव नाविक और गोताखोरों को एलर्ट रखा गया है। तहसीलदार रामनगर भूपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सुंदर नगर के 36 परिवारों के लगभग 250 लोगो को नाव के माध्यम से बाहर निकालवाकर हेतमापुर बांध पर रोका गया। जहां पर बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रकाश व भोजन पानी आदि की व्यवस्था की गयी है। राहत बचाव कार्य के लिए मोटरबोर्ड पीएसी के जवानों को भी लगाया गया है। प्राथमिक विद्यालय बतनेरा व सीएचसी आयुष में राहत शिविर लगाया गया है।
अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार व एसडीम रामनगर पवन कुमार और अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग अजीत पटेल ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। वही एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह, अवधेश कुमार, रामकरण रावत, हिमांशू वर्मा, अश्वनी कुमार आदि लेखपाल व कानूनगो के साथ गांवों में बाढ का निरीक्षण कर ग्रामीणों को बांध पर रुकने के निर्देश दिए हैं। कई गांव के आने जाने वाले रास्तों के जलमग्न होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तराई क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में भी धीरे-धीरे पानी प्रवेश कर रहा है। राजस्व ब्लाक एंव पुलिस प्रशासन बाढ की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद / निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,321