Search
Close this search box.

Barabanki News: (01) सड़क हादसों में छात्रा व शिक्षिका गम्भीर रूप से हुई घायल (02) भाकियू (टिकैत) की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा (03) कहानी, कवितायें समाज को भविष्य के निर्माण का मार्ग दिखाती हैं – पं0 रामदयाल त्रिवेदी ‘निर्विकार’

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
कोठी थाना क्षेत्र के इनायतपुर मजरे सादुल्लापुर निवासी संजय की पुत्री रूही जो जीडीएलबी इंटर कॉलेज सादुल्लापुर में अध्ययनरत है। छुट्टी के बाद साइकिल से वापस घर जा रही थी। बाराबंकी से हैदरगढ़ मार्ग पर सादुल्लापुर गांव के समीप तेज़ रफ़्तार मोटरसाइकल की टक्कर से घायल हो गई। 

यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू नदी खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर, दर्जनों गांव जलमग्न, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, मचा हाहाकार

वहीं दूसरी घटना सिद्धौर से जैदपुर मार्ग की है। कोठी थाना क्षेत्र के डीहा निवासी प्रीति पुत्री शिवकरण आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धौर में शिक्षिका है जो मंगलवार को कॉलेज से साइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रही थी। तभी एक बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका प्रीती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दोनों को सीएचसी कोठी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: मुख्यमंत्री की तबादला नीति की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, शिकायतो के बाद भी वर्षो से एक ही ब्लॉक में जमे है रसूखदार कर्मचारी

भाकियू (टिकैत) की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

हैदरगढ़-बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ब्लॉक इकाई हैदरगढ की मासिक बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हरी रामपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन नगर अध्यक्ष रइस ने किया। बैठक में जिला मुख्यालय पर 15 जुलाई को होने वाले रक्त दान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो से सम्मिलित होने की अपील की गई। बैठक में गरीब बेटियो की सामूहिक शादी, मनमानी तरीके से बिजली के बिल की वसूली, हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सटल एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का ठहराव आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक को रामनाथ, सतराम, बल्ले, ओमप्रकाश, शकूर अली, रामेश्वर, गंगा बक्स सिंह, लीलावती, राजकुमारी, रामनरेश, जगन्नाथ, जगदीश, रामबरन, माता उदल, दिनेश मौर्य, रामबरन, रामविलास, राम मिलन, राम सुमिरन आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

सिरौलीगौसपुर ब्लॉक परिसर में भाकियू (टिकैत) सिरौलीगौसपुर इकाई की मासिक बैठक ब्लाक अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 जुलाई को जिला मुख्यालय पर रक्तदान पर विचार विमर्श कर किसानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। ब्लाक अध्यक्ष ने बाढ की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए बाढ पीड़ितों की मदद करने एंव किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में राम उदित वर्मा, जगजीवन प्रसाद, राम उदेश गुप्ता, राम बहादुर, रामसिंह चौहान, तिलक राम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : रियल स्टेट कारोबारी के साथ ‘रील’ बनाना यूपी पुलिस के 02 सब इन्स्पेक्टरो को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

कहानी, कवितायें समाज को भविष्य के निर्माण का मार्ग दिखाती हैं – पंडित रामदयाल त्रिवेदी ‘निर्विकार’

सिरौलीगौसपुर के मां दुर्गा मन्दिर पर मौजूद अपने अनुयायियों को संबोधित करते हुए पन्डित रामदयाल त्रिवेदी निर्विकार ने कहा कि साहित्य सम्पूर्ण मानव जाति को अपने रस से ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि कहानी, कवितायें समाज को भविष्य के निर्माण का मार्ग दिखाती हैं। जिस प्रकार हमारे शरीर में उपस्थित जल शरीर में मौजूद द्रव्य को तरल बनाये रखता है। उसी प्रकार से साहित्य सम्पूर्ण मानव जाति को अपने रस से ज्ञान का मार्ग दिखाता रहता है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बाराबंकी का चौमुखी विकास ही मेरा लक्ष्य है – तनुज पुनिया, सांसद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18637
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!