Search
Close this search box.

Barabanki News: धूमधाम से मनाया गया ABVP का 76वां स्थापना दिवस, नगर इकाई का भी हुआ पुनर्गठन

 

बाराबंकी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी द्वारा मंगलवार को विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर में संगोष्ठी के आयोजन के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस पर ABVP की नगर इकाई का भी पुनर्गठन किया गया।

यह भी पढ़े : रियल स्टेट कारोबारी के साथ ‘रील’ बनाना यूपी पुलिस के 02 सब इन्स्पेक्टरो को पड़ा भारी, हुए सस्पेंड

संगोष्ठी में विभाग प्रमुख पी जे पांडेय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वर्षों की ऐतिहासिक जीवन गाथा का गौरव व्याख्यान किया गया।  कार्यकर्म को संबोधित करते हुए प्रवासी रूप में संजय बाजपेयी ने बताया कि देश को समृद्धि युक्त और संस्कारिक नई दिशा की ओर अग्रसर करने का सपना साकार करने के लिए देश के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसरों को अपना केंद्र बनाकर गतिविधियां प्रारंभ की गई ।इन्हीं देशव्यापी गतिविधियों का खुला मंच 9 जुलाई 1949 को विधिवत एक छात्र संगठन के रूप में पंजीकृत हुआ ।जिसे आज पूरा विश्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम से जानता है।
फ़ोटो : संगोष्ठी को संबोधित करते संजय तिवारी
अभाविप के 76वें स्थापना दिवस पर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नगर अध्यक्ष का दायित्व घनश्याम मौर्या व विकास वर्मा को नगर मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गयी। नगर सह मंत्री के रूप में कार्तिकेय मिश्रा, पुष्पेंद्र मौर्य, सत्यम् वाल्मीकि, प्रियांशी बाजपेई, नीतेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष के रूप में प्रो0 अनिल कुमार विश्वकर्मा, बलराम तिवारी, अवधेश मिश्रा, सचिन वर्मा, नगर खेल आयाम प्रमुख सचिन सिंह, नगर एसएफडी प्रमुख योगेश अवस्थी, सह प्रमुख विशाल सिंह, नगर एसएफएस प्रमुख आशुतोष पाठक, सह प्रमुख यश शर्मा, नगर आंदोलन प्रमुख पवन सोनी, सह प्रमुख दीपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख स्तुति तिवारी, सह प्रमुख जय गुप्ता, नगर सोशल मीडिया प्रमुख आयुष वर्मा, नगर फार्मा विजन आयाम प्रमुख अभिनव वर्मा, नगर फार्मा विजन आयाम सह प्रमुख अमन वर्मा, नगर कार्यकारणी सदस्य नितिन मिश्रा, अनिकेत वर्मा, अमन वर्मा, रुद्रांस गुप्ता, जिज्ञासा गुप्ता की घोषणा की गई।

यह भी पढ़े : Barabanki News: मुख्यमंत्री की तबादला नीति की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी, शिकायतो के बाद भी वर्षो से एक ही ब्लॉक में जमे है रसूखदार कर्मचारी

नवनियुक्त नगर अध्य्क्ष घनश्याम मौर्या ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास की चुनौती भी खड़ी हुई। सदियों की पराधीनता के कारण देश की प्रतिभा पर गहरा मालिन्य चढ़ा हुआ था। ऐसे समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का एक ऐसा छात्र संगठन स्थापित हुआ, जो विश्व की प्राचीनतम सभ्यता और महान संस्कृति से प्रेरित होकर भारत को एक शक्तिमान समृद्धशाली एवं स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में पुनर्निमित कर विश्व कल्याण का भाव रखने वाले नेतृत्वकर्ता राष्ट्र के भव्य लक्ष्य से प्रतिबद्ध हुआ। कार्यक्रम में विभाग सयोंजक आदर्श सिंह, जिला सयोंजक योगेश सिंह, जिला सहसयोंजक सूर्यान्शु ,रितेश सिंह, भूपेंद्र, सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू नदी खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर, दर्जनों गांव जलमग्न, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, मचा हाहाकार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18292
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!