सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
बाराबंकी जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम में आज प्रबोधिनी एकादशी के शुभ अवसर पर सत्यनाम सेवा संस्थान पांच कोसी परिक्रमा यात्रा निकाली गई। परिक्रमा में हजारो की संख्या मे सतनामी संत, महंत व भक्त गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए। परिक्रमा जिस रास्ते से गुज़री स्थानीय लोगो द्वारा जलपान की व्यवस्था के साथ साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
बड़े बाबा श्री जगजीवनदास जी की कर्मभूमि कोटवाधाम में उनकी समाधि पर पुष्पार्पण व आरती करने के पश्चात प्रारंभ हुई परिक्रमा बड़े बाबा की जय कोटवाधाम की जय के जयकारों से साथ भक्त पितामह दास की कुटी से होते हुये मोतीदास की समाधि मदारपुर के दर्शन करते हुए श्री समर्थ जगजीवन दास जी के जन्म भूमि सरदहाधाम पहुंची। जहां पर भक्तो ने साहब सोभादास की आरती पूजा के साथ प्रथम गद्दी अहलाददास जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कुछ क्षण रुककर विश्राम किया। इस दौरान कविवर प्रेम दास के काव्यपाठ व कमलेश दास प्रथम पावा कमोली शेष नारायण दास मधनापुर, अखिलेश दास, सतनाम दास, दीपक दास व स्थानीय महंत कर्मेन्द्र दास सरदहा के प्रवचन व नाम महिमा के उपदेश से संपूर्ण भक्त समाज भाव विभोर हो उठा।
तत्पश्चात जय घोष करते हुये यह यात्रा पुनः कोटवाधाम पहुंचीं जहां भक्तो ने श्री धाम के विविध स्थानों का दर्शन कर अघरण सरोवर मे मथवान करते हुए बाबा के चरणों की बंदगी करते हुए परिक्रमा का समापन किया। परिक्रमा करते हुए भक्त जिस रास्ते से होते हुए निकले तो वहां के स्थानीय लोगो के द्वारा उनके जलपान की व्यवस्था के साथ-साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। परिक्रमा यात्रा में मुख्य रूप से शेषनारायण तिवारी, प्रेमदास, सत्यनाम दास, राघवेन्द्र तिवारी, मयंक बाजपेयी समेत हज़ारों की संख्या में सत्यनामी भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
245