Search
Close this search box.

Barabanki: कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बेटे की तरफ से मां पर कर दिया कोर्ट केस, नौशाद आलम उर्फ चन्दा बिल्डर के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

 

बाराबंकी।
जालसाज़ी के सहारे लेडी डॉक्टर बंगले की बेशकीमती ज़मीन कब्ज़ाने को लेकर प्रशासन की नज़रों में चढ़े नौशाद आलम उर्फ चन्दा बिल्डर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही है। जालसाज़ी के आरोप में जेल की हवा खा चुके चन्दा बिल्डर के खिलाफ लखनऊ निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर नगर कोतवाली में जालसाज़ी और षडयंत्र रचने की धाराओं में एक और मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: साध्वी ज्योति ने मुस्लिम युवकों पर क्यों लगाए झूठे आरोप? एएसपी का सनसनीखेज खुलासा सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

बाराबंकी ज़िले की कोतवाली नगर अंतर्गत पैसार कोठी निवासी सैय्यद मोईन शाहिद जाफरी पुत्र शाहिद अख्तर जाफरी ने नगर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हाल ही में उन्हें जानकारी हुई है कि मेरे नाम से न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) कोर्ट नं0 20 बाराबंकी के यहां एक सिविल वाद सं० 582/2021 विचाराधीन है। जिसमें मेरी माता श्रीमती अंजुम फातिमा को विपक्षी बनाकर कुछ अज्ञात लोगो ने एक फर्जी वसीयत मेरी नानी श्रीमती जुलेखा खातून की ओर से मेरे पक्ष में ग्राम पैसार (N.Z.A.) स्थित भूमि गाटा सं0 199 के कुछ अंश 11,500 वर्गफिट को आधार बना कर दाखिल किया। उक्त वाद में मेरी माता की ओर से जवाब-दावा भी दाखिल है। यह सब कृत्य किसका है मुझे व मेरी माता को इसकी जानकारी नहीं है, न ही मैंने और मेरी माता ने किसी वकील को किया है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ईट भट्ठे पर हुआ दर्दनाक हादसा, जेसीबी मशीन की चपेट में आकर 14 वर्षीय किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित ने आगे बताया कि मेरे द्वारा जब वाद का अवलोकन किया गया तो ज्ञात हुआ कि नौशाद आलम पुत्र अब्दुल शकूर नि0 301, ग्रेडियर अपार्टमेन्ट -06, बटलर रोड डाली बाग, लखनऊ का नाम चौह‌द्दी में लिखा है। यहाँ पर महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त नौशाद आलम द्वारा एक फर्जी कूटरचित दस्तावेज बैनामा दिनांक 27.09.2021 अपने सहयोगी शहाबुद्दीन पुत्र जमालु‌द्दीन से अपने पक्ष में गाटा सं0 199 रकबे 23000 वर्ग फिट का निष्पादित करवाया था और उक्त वाद दिनांक 10.11.2021 को इसी फर्जी बैनामा की भूमि/प्लाट को चौहद्दी में दशत्ति हुए दाखिल हुआ, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त वाद नौशाद आलम व उनके साथियो की मिली भगत है, जिसको लाभ प्राप्त करने की नियत से तैयार कर दाखिल किया गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ड्यूटी कर रहे पति के पास आया पत्नी का वीडियो कॉल, पत्नी की बात सुनते ही उड़ गए होश, डयूटी छोड़कर भागा लेकिन…

पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त फर्जी वसीयत दिनांक 3.10.2007 का तैयार करना उसमें वर्णित कथन, मेरी नानी के हस्ताक्षर आदि, मेरे तरफ से वाद दाखिल करना, उसमें फर्जी शपथ पत्र तैयार करना, वकील नियुक्त करना व मेरी माता की ओर से वकील नियुक्त कर जवाब दावा दाखिल कर शपथ पत्र बनाना, उक्त सभी कृत्य नौशाद आलम व उनके साथियो के द्वारा मेरी माता व मेरे ऊपर दबाव बनाकर ज़मीन अपने नाम लिखवाने की साजिश प्रतीत होता है। नगर कोतवाल अलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: पुलिस के सामने हाइवे पर दबंगों का तांडव, दिनदहाड़े बस में की तोड़फोड़, चालक को पीटकर लूट लिए 16 हज़ार रुपए…देखे वीडियो

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18617
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!