Barabanki News:
Barabanki Breaking News: महिलाओं के लिए पिंक रोजगार मेला 28 जनवरी 2026 को पटेल महिला पीजी कॉलेज में आयोजित होगा। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने रोज़गार, निवेश और अतिक्रमण पर दिए सख्त निर्देश।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और जिले में औद्योगिक, व्यापारिक एवं श्रमिक गतिविधियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 28 जनवरी 2026 को बाराबंकी में पिंक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला उत्तर प्रदेश रोज़गार मिशन के अंतर्गत मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला पीजी कॉलेज, बाराबंकी में आयोजित होगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, जिला श्रम बंधु एवं वाणिज्य बंधु समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक निवेश, व्यापार और रोजगार से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि उद्यमियों, व्यापारियों और श्रमिकों से संबंधित समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निवेश मित्र पोर्टल के मामलों के शीध्र निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी ने औद्योगिक निवेश से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए विशेष पिंक रोजगार मेला
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 28 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाला पिंक रोजगार मेला विशेष रूप से महिलाओं के लिए होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही फरवरी माह मे एक वृहद रोज़गार मेले के आयोजन की योजना भी तैयार की जा रही है।

शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण पर सख्ती
जिलास्तरीय वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में साप्ताहिक बाजारों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाजार केवल निर्धारित स्थानों पर ही संचालित किए जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो।
उन्होंने नगर पालिका और विद्युत विभाग को शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर लटकते विद्युत तारों व सड़क के बीच खंभों को व्यवस्थित या स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। साथ हीं चेतावनी दी कि जो सेवा प्रदाता कंपनिया स्वयं अपने तार नहीं हटाएंगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त अभियान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नवाबगंज और उपजिलाधिकारी नवाबगंज को निर्देश दिए कि संयुक्त अभियान चलाकर प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण से यातायात और जनसुविधाएं प्रभावित होती है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्रम बंधु बैठक में श्रमिक कल्याण योजनाओं पर जोर
श्रम बंधु समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि श्रमिक कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लेबर अड्डों पर श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र श्रमिक लाभान्वित हो सके।
बैठक में एडीएम निरंकार सिंह, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, व्यापारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















