[smartslider3 slider=1]
रामनगर-बाराबंकी।
थाना रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ददौरा में बीती रात अज्ञात चोर एक गरीब व्यक्ति की साइकिल व जियो फोन उठा ले गए। पीड़ित ने सुबह होते ही स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की लेकिन सूचना के बाद भी कोई पुलिसकर्मी मौके पर नही पहुँचा।
[smartslider3 slider=2]
पीड़ित लाल जी पुत्र रामशंकर ने बताया कि 28 नवंबर की रात घर के सामने एवन कम्पनी की साइकिल तथा जिओ कंपनी का मोबाइल फ़ोन रखा हुआ था और उसी के पास मे लेटा हुआ था। खटपट की आवाज से आंख खुली तो देखा कि चोर साइकिल व मोबाइल लेकर भाग रहा है। जब तक पूर्णरूपेण नींद से सचेत होता तब तक चोर भाग निकले। पीड़ित ने थाना रामनगर में लिखित शिकायत पत्र दिया लेकिन आरोप है कि कोई भी पुलिसकर्मी मामले के संबंध में नहीं आया। जिससे गांव में पुलिस के गश्त की पोल खुल रही है क्योंकि गांव में इससे पूर्व भी कई चोरियां हो चुकी है। चोर निडर होकर आए दिन चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनगर से वार्ता की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया।
रिपोर्ट- निरंकार त्रिवेदी
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=5]
Author: admin
56