वाराणसी-यूपी।
रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीएससी) की प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में शनिवार को यातायात पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगा।
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा का निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत प्रतिष्ठित परीक्षा है और इसकी सफलता सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
केंद्रों को सैनिटाइज कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा से पहले अपने केंद्रों को सैनिटाइज कराएं और कक्ष निरीक्षकों की ब्रीफिंग अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने परीक्षा के नियम, प्रक्रिया और अनुशासन के बारे में सभी को अवगत कराने पर जोर दिया।
आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों से अपने पूर्व अनुभवों का उपयोग करते हुए परीक्षा के सफल आयोजन की अपेक्षा जताई।
रिपोर्ट – सचिन सरोज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
179
















