बांदा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही गांव में रहने वाली दो सहेलियों ने रहस्यमय तरीके से बारी-बारी से आत्महत्या कर ली। पहले 19 वर्षीय गायत्री ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दी। उसकी मौत की खबर सुनते ही पड़ोस में रहने वाली उसकी 18 वर्षीय सहेली पुष्पा ने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी और उन्होंने एक-दूसरे के नाम अपने हाथों पर गुदवा रखे थे।
यह भी पढ़े : Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
घटना बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव की है। सुबह जब गायत्री के पिता सोकर उठे, तो उन्होंने अपनी बेटी को कमरे में फांसी पर लटका पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस अभी गायत्री की आत्महत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही थी कि इसी बीच पुष्पा के परिजनों ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी।
पंखे के हुक से लटकी हुई मिली लाश
पुष्पा के परिजनों का कहना है कि गायत्री की मौत की खबर सुनने के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी। करीब 11 बजे जब उसकी मां उसे बुलाने गईं, तो देखा कि वह भी पंखे के हुक से लटकी हुई थी।
सहेलियों के बीच था गहरा रिश्ता
गांव में चर्चा है कि दोनों सहेलियों के बीच गहरा रिश्ता था। दोनों ने अपने हाथों पर एक-दूसरे के नाम गुदवा रखे थे। लोग दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि इनकी दोस्ती से जुड़ी कोई बात ही आत्महत्या का कारण हो सकती है। परिजन हालांकि आत्महत्या की वजह को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि दोनों लड़कियों का घर में किसी से झगड़ा नहीं हुआ था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने गांव के साथ-साथ प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया है। पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने क्यों यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जांच चल रही है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
319