रामनगर-बाराबंकी।
गरीब, निर्धन व बेसहारा लोगों के निशुल्क उपचार के लिए शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार की व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ हर पात्र को मिले तथा श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना से भी लोग लाभान्वित हो।
उक्त बातें श्रम प्रवर्तन अधिकारी ओमप्रकाश मौर्य ने विकासखंड रामनगर जन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कही उन्होंने आगे कहा कि आप लोग स्वास्थ्य कार्ड बनाने में पूर्ण सहयोग करें। जिससे शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बने। श्री मौर्य ने विभाग के द्वारा चलाई जा रही मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, मेधावी छात्र, रविदास शिक्षा सहायता, आवासीय विद्यालय सहायता, कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन, कन्या विवाह सहायता, निर्माण कामगार सहायता, शौचालय सहायता योजना, सौर ऊर्जा सहायता, चिकित्सा सहायता योजना, कामगार गंभीर बीमारी, महात्मा गांधी पेंशन सहायता, अंत्येष्टि सहायता एवं निर्माण कामगार मृत्यु, अक्षमता एवं विकलांगता व पेंशन योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।संयुक्त खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने ग्राम प्रधानों से आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों सहित श्रम विभाग में पंजीकृत पात्रो के श्रम कार्ड बनाने का अभियान चला रही है। आप सभी लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें। जिससे गरीबों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सके।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राम आसरे, सचिव अखिलेश कुमार दुबे, मनोज कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा, कमलेश कुमार यादव, विजय कुमार, ग्राम प्रधान राम सिंह, मोहम्मद उस्मान, सभाजीत सिंह, सुशील कुमार यादव, जगदीश यादव, आशा वर्मा, अशोक कुमार कंधाई लाल यादव, भगौती प्रसाद यादव मनोज यादव, दिलीप, कुलदीप सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- निरंकार त्रिवेदी
Author: admin
45