बाराबंकी।
मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में अत्याचारो से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियो को आर्थिक सहायता एवं पुर्नवास योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी की बैठक गांधी सभागार ( डी०आर०डी०ए०) बाराबंकी में आहूत की गई।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि योजनान्तर्गत शासन से प्राप्त धनराशि के सापेक्ष शत प्रतिशत व्यय करते हुये 45 लाभार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुये लाभान्वित किया गया है। जिसमें उत्पीड़ित मामलो में हत्या, बलात्कार, लंज्जा भंग, अपहरण, साधारण मामले, आगजनी तथा मा0 न्यायालय द्वारा दोष सिद्ध होने के उपरान्त के मामले शामिल है। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, नामित सदस्य, प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मन्सूफ अहमद
Author: admin
69