रामनगर-बाराबंकी।
विद्युत विभाग द्वारा चलाए गए बकाया वसूली अभियान के तहत गुरुवार को सीढी लेकर निकले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने करीब डेढ़ लाख रुपए का बकाया वसूल किया। इस दौरान नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया न अदा करने पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के कनेक्शन भी काटे गए।
यह भी पढ़े : Barabanki: ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद……
आज बुधवार को विद्युत उपकेंद्र रामनगर के अवर अभियंता अनुराग की अगुवाई में कस्बा रामनगर व डूडा कॉलोनी रामनगर में बकाया वसूली अभियान चलाकर बकायदारों से डेढ़ लाख रुपए वसूले गए तथा बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में विनय टीजी 2, लाइनमैन कमलेश कुमार, नवाब, दिनेश, मनोज व मनोज वर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,050
















