UP NEWS: उप जिलाधिकारी नमन मेहता ने 169 छात्र-छात्राओं को वितरण किए निशुल्क स्वेटर

 

बांदा-यूपी।
जनपद बांदा के बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज मे निर्धन छात्र कल्याण समिति के द्वारा निर्धन छात्र-छात्राएं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी नमन मेहता, विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार मनोहर सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :  लव, सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 05 साल किया बलात्कार, मुकरने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज….सुने ऑडियो

कालेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम मनोहर राव के द्वारा आए हुए अतिथियों का बैच अलंकरण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही अतिथियों के द्वारा कुल 169 छात्र-छात्राओं को निर्धन कोष से गर्म स्वेटर वितरण किए गए। स्वेटर पाकर निर्धन छात्र-छात्राओ के चेहरो पर खुशी देखने को मिली। वही अतिथियों के द्वारा अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नवल तिवारी

यह भी पढ़े :  तूल पकड़ने लगा सिक्ख युवक की धार्मिक पगड़ी पैरों तले रौंदे जाने का मामला, 60 लेखपालों पर FIR की मांग को लेकर सिक्खों ने किया प्रदर्शन, आरपार की लड़ाई का दिया अल्टीमेटम  

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पुलिस थानों में बगैर ख़र्चा-पानी नहीं हो रही पीड़ितों की सुनवाई, पीड़ित न्याय के लिए भटकने को मजबूर

और पढ़ें

error: Content is protected !!