बाराबंकी।
बाराबंकी में रिश्वतखोर लेखपाल के समर्थन में लामबंद लेखपालो द्वारा सिक्ख युवक की धार्मिक पगड़ी उतार कर पैरों तले रौंदे और युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। गुरुवार को आरोपी लेखपालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय सिक्ख संगठन के जिलाध्यक्ष अनोख सिंह की अगुवाई में सैकड़ो सिक्खों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई न होने पर आरपार की लड़ाई का अल्टीमेटम दिया गया है।
यह भी पढ़े : Barabanki: ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद……
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अनोख सिंह ने बताया कि दिनांक 21-12-2024 को एन्टी करप्शन टीम द्वारा पूर्व में दर्ज की गयी एफ०आई०आर० की विवेचना के अनुक्रम में सिक्ख युवक जुगराज सिंह नजरी नक्शा बनवाने के लिए एन्टी करप्शन टीम के साथ तहसील नवाबगंज के गेट के सामने साईं होटल के पास खड़ा था। तभी लेखपाल संघ पदाधिकारी सहित नवाबगंज तहसील के लगभग 60 लेखपालो ने एन्टी करप्शन टीम व जुगराज सिंह आदि पर हमला बोल दिया। लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष वर्मा, चन्द्रसेन कनौजिया, राहुल कनौजिया, सुनील कुमार रावत, आनन्द बिहारी, सविता नन्दन जायसवाल, लव वर्मा, सोनम सिंह, सुनैना, शुक्ला, महेश प्रसाद, बृजेन्द्र कुमार, अजय कुमार चौहान आदि लेखपालो द्वारा जुगराज सिंह की धार्मिक पगड़ी को खीच कर पैर से कुचलते हुए जला दिया गया।

जिलाध्यक्ष अनोख सिंह ने बताया कि लेखपालो द्वारा जुगराज सिंह की धार्मिक पगड़ी के साथ किया गया उक्त कृत्य एक अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अपराधिक कृत्य है। इस पगड़ी के लिए सिक्ख समाज अपना सिर कटा सकता है। अगर उसकी बेअदबी होगी तो हम कतई बर्दाश्त नही करेंगे। आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई हेतु हमारे धार्मिक संगठन द्वारा क्षेत्राधिकारी व कोतवाल को ज्ञापन दिया गया है। अगर कार्रवाई नही हुई तो हमारी लडाई जारी रहेंगी।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
709
















