Barabanki: प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को करेंगे स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद, 15 ब्लॉकों में घरौनी का भी होगा वितरण

 

बाराबंकी।
स्वामित्व योजना के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल लाभार्थियों से संवाद करेंगे और घरौनी वितरण करेंगे। देश स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के लाभार्थियों को भी घरों का दस्तावेज मिलेगा। जिले में यह कार्यक्रम सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki:  ब्राह्मण युवती से मिलने घर आता था दलित प्रेमी, भनक लगने पर भाई ने लगा दी पाबंदी, उसके बाद…… 

भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आवासित ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाता है, जिनके पास अपने घरों का दस्तावेज नहीं है। सरकार की मंशा है कि जमीन व आवास का कागजात उपलब्ध कराकर गरीबों को दबंगों के कब्जे से अथवा विवादों से बचाया जाए। इसके साथ ही इस तरह के लोग अपनी जमीन पर बैंक कर्ज समेत अन्य सरकारी सुविधा का लाभ भी ले सकें।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

फ़ोटो : प्रेसवार्ता करते एमएलसी अवनीश सिंह
उन्होंने बताया कि हिंद अस्पताल के ऑडिटोरियम में शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराह्न 12.30 बजे लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी 15 ब्लॉकों में घरौनी वितरण कार्यक्रम भी संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी अंगद सिंह, मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: लव, सेक्स और धोखा! शादी का झांसा देकर 05 साल किया बलात्कार, मुकरने के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी, केस दर्ज….सुने ऑडियो

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!