मसौली-बाराबंकी।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब ग्रामीण परिवेश से निकलकर इसरो की कल्पना कर सकते हैं। उक्त विचार सोमवार को सिटी लॉ कॉलेज लक्षबर में आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता व प्रदर्शनी मॉडल का अवलोकन करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव (आईएएस)ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत कही।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने विकास खण्ड़ मसौली के परिषदीय विद्यालयों उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्बर, सादामऊ , मसौली, बड़ागांव, अमदहा, ईचौलिया, करपिया के बच्चों के द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया और बच्चों से जानकारी हासिल की। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल द्वारा ब्लॉक में निपुण भारत लक्ष्य हासिल करने के लिये किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सरहाना की। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को एक हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को सात सौ रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पांच सौ रुपये की नकद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा सम्मनित किया गया।बीईओ संजय शुक्ल ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले ब्लॉक के शिक्षकों की मदद से निपुण लक्ष्य हासिल करेंगे और जनपद का प्रथम निपुण ब्लॉक मसौली होगा। उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को जनपद स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हम सभी शिक्षकों के सहयोग से प्रतिभाग करेंगे और निश्चित ही परिषदीय विद्यालय के बच्चे अपने जीवन में कॉन्वेंट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा कर अपनी प्रतिभाओं को निखारेंगे। इस मौके पर एसआरजी अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डायट मेंटर महेंद्र कुमार सहित सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य अवधेश वर्मा, एआरपी धीरेंद्र प्रताप सिंह, विवेक गुप्ता, शिक्षक नरेंद्र कुमार , संजय श्रीवास्तव, शिक्षिका रिंकी सिंह, सोनिका मिश्रा, पदमिनी वर्मा, रिचा सिंह अनेक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।
रिपोर्ट- राम सरन मौर्य
Author: admin
60