Barabanki: गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बहुजनों में भारी अक्रोश, बसपा समेत AIMIM व अपना दल कमेरवादी ने इस्तीफे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

 

बाराबंकी।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अवाहन पर राष्ट्रीय विशाल धरना प्रदर्शन के क्रम में जनपद बाराबंकी में धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बन्धित ज्ञापन पत्र दिया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के0के0 रावत एवं संचालन मण्डल कोर्डिनेटर अनिल गौतम ने किया। जिसमे अयोध्या मण्डल के कॉर्डिनेटर गया शंकर कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए मण्डल कॉर्डिनेटर ने कहा कि भाजपा के नेता व उनकी सरकार के मंत्री की कथनी और करनी में काफी फर्क है। देश के भोले-भाले बहुसंख्य समाज के लोगो का वोट हॉसिल करने के लिए मीठी-मीठी लोक लुभावन बाते करते हैं, उनके महापुरूषों की मूर्ति पर माला और विचारों पर ताला लगाने का कार्य करते हैं। केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने माँ भारती के सपूत, भारतीय संविधान एवं आधूनिक भारते के निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी का सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान आमर्यादित एवं अपमान जनक टिप्पणी करके अपनी असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करके देशद्रोह में आने वाले अशोभनीय बयान दिया है। जिससे पूरे देश में अमित शाह के विरूद्ध काफी आक्रोश व्याप्त है। जब तक अमित शाह देश की जनता से माफी नहीं मांगेगे, तब तक बहुजन समाज पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: दबंगों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा दूल्हे का सिर, भांजी से छेड़छाड़ का किया था विरोध, बहन और जीजा को भी पीटा, केस दर्ज
धरना प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र सरकार के गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी पूर्व उपाध्यक्ष वन निगम विजय कुमार, राजेश गौतम, अनिल गौतम मुख्य कोर्डिनेटर, के0के0 रावत जिलाध्यक्ष, अरविन्द यादव महामंत्री, आर पी गौतम एडवोकेट,आशिफ खान, राजेन्द्र गौतम, राम प्रताप मिश्रा, बराती लाल, विक्रम गौतम, माधव सिंह पटेल, विद्या प्रसाद, सूरज रावत, तुलसी प्रसाद गौतम, सरोज गौतम, मुकेश कनौजिया, नौमीलाल फौजी, अजय गौतम, सुनील दीक्षित, साहब सरन पटेल, बाबा बैजनाथ रावत, साहिद अली मंशूरी, पी0पी0 गौतम, मोहित राजदान, रमेश चन्द्र भारती, रामगुलाम कनौजिया, संतराम गौतम, संगीता चौधरी, मीना भारती, उर्मिला गौतम, ऊषा देवी, रतन प्रकाश वर्मा, शेष कुमार वर्मा, राजीव चौधरी, दिग्विजय सिंह गौतम, अशोक कुमार गौतम आदि ने अपने विचार व्यक्त करके अमित शाह को मंत्रीमण्डल से बर्खास्त करने व देश की जानता से माफी मांगने की मांग सभी ने एक स्वर में किया।

AIMIM और अपना दल कमेरावादी ने भी किया प्रदर्शन

गन्ना दफ्तर बाराबंकी में गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर के व्यक्तित्व पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने किए जाने के संबंध में AIMIM पार्टी और अपना दल कमेरावादी के द्वारा संयुक्त रूप से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रदेश महासचिव खतीब अल्वी, जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अपनादल कमेरावादी ओमप्रकाश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सी एल पटेल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम पटेल, एडवोकेट सुशील पटेल, फैसल मलिक, मो0 आदिल, मो0 इमरान, मो0 शकील विधानसभा अध्यक्ष रामनगर, गयासुद्दीन अबू हुजैफा अंसारी, इरफान मलिक, बाबू खान पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका, जमशीर आलम जिला महासचिव, मोहम्मद शफीक, मो0 आसिफ, मो0 मेराज़ुल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!