Barabanki: दबंगों की मनबढ़ई के चलते पैतृक घर जाने से कतरा रही महिला व उसका परिवार, पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में दबंगों की मनबढ़ई के चलते एक महिला और उसका परिवार अपने ही पैतृक घर जाने में ख़ुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। महिला व उसके परिवार को डर है कि घर जाने पर कहीं दबंग उनके साथ कोई अनहोनी ना कर दें। पीडिता ने दबंगों की शिकायत करते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

देवा थाना अंतर्गत बरेठी गांव निवासी सरला यादव पत्नी उमेश चंद्र यादव ने बताया कि उनका मायका ग्राम चरपुरवा मजरे टाईखुर्द, थाना देवा, जिला बाराबंकी का है। माता-पिता का देहांत व पीड़िता का कोई भाई ना होने पर वह उनकी चल व अचल सम्पत्ति की मालिक है। लेकिन गांव के ही जगभान पुत्र स्व0 जगदीश व उनके चाचा जगदेव पुत्र स्व0 अशर्फी ने संपत्ति क़ब्ज़ाने के प्रयास में पीड़िता के सहन की भूमि पर हदबंदी के लिए बनी दीवार को फरवरी माह में तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: हैवान बना ज़िला अस्पताल का वार्ड बॉय, इलाज कराने आयी महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर 5 अप्रैल 2024 को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में उक्त दीवार को बनवा दिया गया था। बीते रविवार को पीड़िता उक्त दीवार को ऊंचा कराने के बाद पति के साथ बरेठी स्थित ससुराल चली आयी। तो विपक्षी जगभान और उसके चाचा जगदेव ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर उक्त दीवार को तोड़ दिया था। पीड़िता के पूछने अथवा विरोध जताने पर आरोपी मारपीट पर उतारु हो गए। पीड़िता ने देवा थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात होगी कि महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम अभियान चलाने वाली पुलिस क्या पीड़ित महिला को न्याय दिला पाती है या नही?

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का अधिकारी बनकर लोगो को ठग रहा शातिर जालसाज़, व्हाट्सएप पर इस तरह के मैसेज भेज जीतता है भरोसा, फिर….

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28634
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
18:59