Barabanki: किशोरी के बाल पकड़कर दबंगों ने बेदर्दी से पीटा, बचाने गए परिजनों पर भी बोला हमला, घटना का वीडियो वायरल…VIDEO

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रही एक किशोरी पर गांव के ही दबंगों ने हमला कर दिया। किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसे बचाने दौड़े परिजनों के साथ भी दबंगो ने मारपीट की। जिसका वीडियो मौजूद होने के बावजूद नगर कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। वही आरोपियो की तरफ से पीडित परिवार को धमकियां मिल रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार काफी भयभीत है।

Barabanki: 2 साल की सज़ा और 5 हज़ार जुर्माना…लेकिन निजी वाहन पर शासकीय चिह्न लगाकर गुंडागर्दी करने वाले “रसूखदारों” पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी कोतवाली पुलिस

नगर कोतवाली इलाक़े के सफेदाबाद क़स्बे के रहने वाले कैलाश गुप्ता ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे उनकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए जा रही थी। तभी गांव का ही दबंग सचिन गुप्ता भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उसे मारने पीटने लगा। पुत्री की चीखें सुनकर जब वो और परिवार के अन्य लोग उसे बचाने दौड़े तो सचिन के परिवार के लक्की गुप्ता व विक्की गुप्ता व अन्य लोगो ने उनके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह भागकर वो अपनी जान बचाने में कामयाब हो सके।
पीड़ित ने बताया कि आगामी 7 मई को बड़ी पुत्री की शादी होनी है। विपक्षीजनो ने शादी में बवाल कर शादी न होने देने की एलानिया धमकी दी है। जिससे भयभीत होकर उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहते हुए उन्हें वापस कर दिया। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के वीडियो भी मौजूद है जिनमे आरोपी उनकी पुत्री के बाल पकड़कर उसे लात-घूसों से मारते नज़र आ रहे है। उसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से आरोपियों के हौसले बुलंद है और वो लगाकर उनके परिवार को धमका रहे है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: हैवान बना ज़िला अस्पताल का वार्ड बॉय, इलाज कराने आयी महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: अधीक्षण अभियंता ने बिजली बिल राहत योजना का किया शुभारंभ, ₹5.85 लाख राजस्व वसूली; 2 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!