संतकबीरनगर-यूपी।
कहा जाता है कि प्रतिभा कभी परिस्थितियों की मोहताज नही होती।मन मे सच्ची लगन हो तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल तक भी पहुंचा जा सकता है। इसी कहावत को सच कर दिखाया है यूपी के संतकबीरनगर जिले के फतेहपुर गांव निवासी इकबाल अहमद ने, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में 998वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता समेत जिले का नाम रोशन किया है।
यूपीएससी परीक्षा में परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले इकबाल संतकबीरनगर ज़िले की मेंहदावल तहसील अंतर्गत फतेहपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता मकबूल अहमद नंदौर SBI बैंक के पास साइकिल पंचर की छोटी-सी दुकान चलाते थे। लेकिन बीते दो वर्षों से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण दुकान बंद पड़ी है। इकबाल पांच भाई-बहनों में से एक हैं। उनके बड़े भाई पेंटर का काम करते हैं, और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। बेहद साधारण परिवार से आने के बावजूद उनके सपने हमेशा बड़े रहे।
इकबाल ने अपनी प्रारंभिक और इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई मेंहदावल से की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे कुछ वर्षों तक गोरखपुर में रहे, जहां उन्होंने ग्रेजुएशन और फिर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वर्तमान में वे बस्ती जिले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी (Labour Enforcement Officer) के पद पर कार्यरत है।उनकी इस सफलता पर गांव में खुशी की लहर है। परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग उन्हें बधाइयां देने पहुंच रहे हैं।
इकबाल की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, और मजबूत इरादों के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इकबाल ने एक छोटे से गांव से निकलकर देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर यह दिखा दिया कि अगर सपनों को पंख मिले तो वो आसमान छू ही लेते हैं। उनकी कहानी उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में भी बड़ा सोचते हैं और कठिन मेहनत से अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
336