बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर विकास विभाग व डूडा के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने नगर पालिका नवाबगंज व जिले की 13 नगर पंचायतों के विकास कार्यों, सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड व स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों की अद्यावधि समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में सभी अवशेष कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुश्री मधुमिता सिंह, ईओ नगर पालिका नवाबगंज संजय शुक्ला, सहित समस्त नगर पंचायतों के ईओ उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए। उससे अधिक समय लगाने वाले व कार्यो के प्रति लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाए। इसके उपरांत कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मत्स्य पालन व अन्य कार्यों हेतु तालाबों की नीलामी सुनिश्चित कराई जाए। नगरपालिका औऱ नगर पंचायतों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा जिलाधिकारी ने डूडा विभाग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक करके आवासों के सत्यापन और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : “शरबत जिहाद” वाले बयान को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, पांच दिन में वीडियो हटाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े को एकत्र करने व उसके निस्तारण के लिये डम्पिंग यार्ड आदि स्थानों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन का अभियान निरतंर जारी रखा जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों की बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करने व नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों में घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने और गोशाला में उनके चारे-पानी का समुचित ध्यान रखने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विकास परक योजनाओं सहित नगर पालिका परिषद नवाबगंज और नगर पंचायतों के कार्यों की रैंकिंग में सुधार के निर्देशों के साथ ही नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित जिले की सभी नगर पंचायतों में लगी अवैध होर्डिंग हटाने के लिये चलाये जा रहे अभियान की गति में तेजी लाने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में रेवन्यू जनरेट करने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए। जिससे नगर निकायों की आय बढ़ सके और विकास कार्यों को गति मिल सके।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज के ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बाबू केडी सिंह स्टेडियम और जेनेस्मा पीजी डिग्री कॉलेज के सामने बने कूड़ा डंपिंग यार्ड की शिफ्टिंग किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर की जाए। स्टेडियम में जहां पर डंपिंग यार्ड बना है उसी के पास स्टेडियम के अंदर तरणताल बना है, जिससे बदबू आदि की समस्या की सम्भावना हो सकती है। इसके अलावा जनेस्मा पीजी डिग्री कॉलेज के सामने बने कूड़ा डंपिंग यार्ड के कारण छात्रों और राहगीरों को समस्याएं हो रही है। इसलिये दोनों स्थानों पर बने डंपिंग यार्ड की किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर शिफ्टिंग की जाए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,147