बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बदमाश ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे है। रामनगर इलाक़े में फार्म हाउस में दंपति और नौकर को बंधक बनाकर हुई डकैती की घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नही कर सकी कि इसी इलाक़े में गैस एजेंसी के कर्मचारियों से तमंचे की नोक पर 82 हज़ार रुपए लूट का सनसनीखेज मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने मौक़े पर पहुंचकर कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़वल स्थित लोधेश्वर इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के मैनेजर राहुल यादव व डिलीवरी बॉय वीरेंद्र कुमार वर्मा बृहस्पतिवार को देर शाम करीब 7 बजे गैस एजेंसी का हिसाब किताब बना रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति तमंचा लेकर अंदर घुस आए और मैनेजर राहुल यादव के कनपटी पर लगाकर एजेंसी पर रखा करीब 82,030/- रुपए लूट लिया। इसके बाद दोनों कर्मचारी को अंदर ही बंद कर दिया और बाहर से शटर गिराकर फरार हो गए। वीरेंद्र वर्मा ने गोदाम के रास्ते बाहर निकलकर शटर खोला और एजेंसी मालिक मनीराम गौतम पुत्र बेचू लाल को घटना की जानकारी दी।
एजेंसी मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी जिसके बाद थाना प्रभारी और सीओ रामनगर ने मौक़े पर पहुंचकर छानबीन की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का जायज़ा लिया और कर्मचारियों से घटना के बारे में जानकारी ली है। गौरतलब है कि इसी गैस एजेंसी से करीब एक दो किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जोरोंडा गांव में फार्म हाउस पर दिनांक 27 मार्च की रात्रि अज्ञात लुटेरों ने धावा बोला था और मालिक बाबूलाल वर्मा व उनके नौकर को मरणासन्न कर लाखों के नगदी सोने चांदी के जेवरात व कार लूटकर फरार हो गए थे। घायलों का उपचार अभी भी जारी है। क्षेत्र में बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिससे क्षेत्र मे भय का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
476