UP NEWS: मेरठ के सौरभ हत्याकांड से दहशत में पति समाज! प्रेम प्रसंग की जानकारी होते ही युवक ने ख़ुद ही पत्नी और प्रेमी की कराई शादी…VIDEO

 


संतकबीरनगर-यूपी।
आपने फ़िल्मो में पति को अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराते देखा होगा। लेकिन रियल लाइफ में यूपी के संतकबीनगर जिले में एक युवक ने अपनी पत्‍नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी है। युवक के दो बच्चे भी है जिन्हें उसने खुद पालने का फैसला लिया है। इस घटना की पूरे इलाके में जमकर चर्चा हो रही है। लोग इसे मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की दहशत से जोड़कर देख रहे है।

Barabanki: जालसाज़ ग्राम प्रधान के राजनैतिक रसूख के आगे बेबस नज़र आ रहे जिले के आला अधिकारी, न ख़ुद कार्रवाई का जुटा पा रहे साहस, ना ही कोर्ट के आदेश पर भेज रहे घोटाले की जांच आख्या

संतकबीनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक बबलू की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए, जिनमे एक बच्चे की उम्र 7 साल है और दूसरे की 2 साल। बबलू रोजी-रोटी के चक्कर में घर से बाहर रहने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम प्रसंग हो गया। इसकी जानकारी जब पति बबलू को हुई तो घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गया जिससे वह परेशान हो गया।

यह भी पढ़े :  Barabanki: वीडियो कॉल करके पत्नी व बच्चों से कही यह बात, फिर नहर किनारे मिले शिक्षक के जूते और बाइक, तलाश में जुटी SDRF की टीम

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली
दूसरी तरफ राधिका का प्रेमी विकास से प्यार इतना गहरा हो गया कि महिला ने अपने पति और दोनों बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी से शादी करने का फैसला ले लिया। लगभग एक हफ्ते पहले राधिका अपने प्रेमी विकास के साथ घर से भाग गई। परिवार वाले उसे ढूंढ ही रहे थे कि बीते सोमवार की सुबह महिला प्रेमी के साथ वापस घर आई। उसने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही। गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद बबलू पत्‍नी राधिका और उसके प्रेमी विकास को लेकर बाबा दानी नाथ मंदिर पहुंचा। जहां पति के सामने महिला और प्रेमी ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई। बबलू ने कहा कि तुम जाओ दोनों बच्चो को मैं संभाल लूंगा। बताया जा रहा है कि अपनी मां को जाते देख दोनों बच्चे बहुत रो रहे थे, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

इस शादी को लेकर बबलू ने कहा, “मेरठ में जो हुआ, उसे देखकर मैंने अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से कराने का निर्णय किया ताकि दोनों शांतिपूर्ण ढंग से जीवन जी सकें।” बबलू ने अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखने का निर्णय किया। शादी की वैधानिकता के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि यह शादी वैध है क्योंकि यह ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई है और किसी के भी परिजन को कोई आपत्ति नहीं है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki : नोटिस के बाद भी नही चुका सके किसान क्रेडिट कार्ड का लोन, प्रशासन ने लाल झंडी लगाकर तीन किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!