Barabanki: जिला जज पंकज कुमार सिंह का हार्टअटैक पड़ने से आकस्मिक निधन, न्यायायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं में शोक की लहर

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह का आज शुक्रवार सुबह हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। 8 जुलाई 2024 से जिला जज बाराबंकी के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे करीब 60 वर्षीय श्री सिंह आगामी 30 जून 2025 को रिटायर होने वाले थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही न्यायायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं समेत कचहरी परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।

मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के निवासी श्री सिंह वर्ष 2011 में एडीजे के तौर पर न्यायायिक सेवा में भर्ती हुए थे। जनपद बाराबंकी में तैनाती से पहले वो उन्नाव, आगरा, लखनऊ, बुलंदशहर जनपदो में अपनी सेवाएं दे चुके थे। उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए जिला बार अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई ने कहा कि न्यायपालिका में कुछ नाम ऐसे होते हैं, जो अपने कार्यों से एक अमिट छाप छोड़ जाते हैं। श्री सिंह उन्हीं में से एक थे। न्याय के प्रति उनका समर्पण, वादकारियों और अधिवक्ताओं के प्रति संवेदनशीलता और निष्पक्ष फैसलों की प्रतिबद्धता ने उन्हें एक न्यायाधीश से बढ़कर, एक लोकप्रिय और प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया था।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: मेरठ के सौरभ हत्याकांड से दहशत में पति समाज! पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी होते ही युवक ने ख़ुद ही प्रेमी से करा दी शादी…VIDEO

वही वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा कहते हैं, “हमारी 34 साल की प्रैक्टिस में ऐसा न्यायाधीश पहली बार देखा, जिसने न्याय की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाया। वह हमेशा त्वरित न्याय देने में अग्रणी रहे और सभी के लिए सुलभ थे। वे केवल एक कुशल न्यायाधीश ही नही, बल्कि एक ऐसे मार्गदर्शक भी थे, जिनके पास कोई भी वकील, वादकारी या कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकता था। उनके दरवाजे न्याय की तलाश में आने वाले हर व्यक्ति के लिए खुले रहते थे।”

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: वीडियो कॉल करके पत्नी व बच्चों से कही यह बात, फिर नहर किनारे मिले शिक्षक के जूते और बाइक, तलाश में जुटी SDRF की टीम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

27718
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!
12:11