बाराबंकी।
पत्रकार प्रेस महासंघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला द्वारा हैदरगढ़ कचहरी स्थित मीडिया सेंटर का शुभारंभ पूजा अर्चना व हवन के साथ किया गया। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, तहसील बार अध्यक्ष राम प्रताप सिंह व बार महामंत्री कुंवर बहादुर यादव ने हवन पूजन उपरांत सामूहिक रूप से फीता काटकर मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया।
शुक्रवार को मीडिया कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य संजय वर्मा पंकज, वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश बख्श सिंह, पूर्व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष यशकरन तिवारी, अचल मिश्रा, संजय सिंह व सुनील शुक्ला ने मीडिया सेंटर खुलने को क्षेत्रीय पत्रकारों के लिए सुविधा जनक बताया। भाजपा नेता व अधिवक्तागण शेखर मिश्रा, मोहम्मद अशफाक, राम बहादुर यादव ने बताया कि अधिवक्ताओं को अदालती सूचना सहित अन्य गजट के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। किसान नेता राम चन्द्र सिंह, आर के चौधरी, विकास पाण्डेय ने भी कचेहरी में मीडिया सेंटर खुलने के प्रशंसा करते हुए इसे बेहतरीन कदम बताया है।
इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश मध्य सचिव, आरएन शर्मा, प्रदेश मध्य कार्यालय प्रभारी ऋषभ सैनी, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती आर.डी. पटेल, अरशद जमाल, जिला सचिव उस्मान, नगर अध्यक्ष सद्दाम राईन, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद, शहजादी रूखसार, सुधीर सोनी, सोनू शर्मा सहित तमाम पत्रकार गण विशेष तौर पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
287