Barabanki: आगे आगे बकायेदारों के कनेक्शन काटते चल रही थी बिजली विभाग की टीम, पीछे पैसा लेकर कटे कनेक्शन जोड़ रहा था फर्ज़ी लाइनमैन, जानकारी मिलते ही….

 

मसौली-बाराबंकी।
विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बकाया न जमा किए जाने के चलते शुक्रवार को 80 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। विभाग के अधिकारियों के आगे बढ़ते ही एक फर्जी लाइनमेंन ने लोगो से पैसा लेकर काटे गए कनेक्शन पुनः जोड़ना शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने फर्ज़ी लाइनमैन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Barabanki: पेशी पर आए क़ैदी ने सेशन कोर्ट की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में भेजा गया अस्पताल, कोर्ट परिसर में मची अफ़रातफ़री

बताते चले कि शुक्रवार की सुबह मसौली विद्युत उपकेंद्र मसौली के अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम नेवला करसंडा मे अभियान चलाकर 80 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये थे। बिजली विभाग की टीम के आगे जाते ही एक फर्जी लाइनमैन लखन पुत्र राजकुमार ने पैसा लेकर काटे हुए कनेक्शनो को पुनः जोड़ना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौक़े पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पोल पर चढ़े कथित लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़कर मसौली पुलिस के हवाले कर दिया। अवर अभियंता विद्युत मसौली लालजी सिंह ने बताया शुक्रवार की सुबह नेवला करसंडा गांव मे 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए थे। एक फर्जी लाइनमैन द्वारा काटे गए कनेक्शन को पैसा लेकर जोड़ा जा रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़ कर मसौली पुलिस के हवाले किया गया है। सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने की तहरीर दी गई है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: डीएम सत्येन्द्र कुमार का हुआ तबादला, UPSC 2015 टॉपर शशांक त्रिपाठी बने बाराबंकी के नए जिलाधिकारी

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!