बाराबंकी।
बाराबंकी सेशन कोर्ट में पेशी पर आया एक सज़ा याफ्ता कैदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो क़ैदी न्याय भवन की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। नीचे पक्के फर्श पर गिरने से क़ैदी बुरी तरह घायल हो गया। जिससे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में घायल कैदी को लॉकप की गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाया गया। वही इस घटना के बाद कचेहरी परिसर में हड़कंप मच गया। मौक़े पर सैकड़ो अधिवक्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
जानकारी के मुताबिक करीब 10 साल पुराने हत्या के मामले में जिला कारागार बाराबंकी में उम्र कैद की सज़ा काट रहे जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तज़ा गांव निवासी इसरार (55) पुत्र मज़हर की शुक्रवार को वर्ष 2011 के एनडीपीएस एक्ट के एक मुकदमे में कोर्ट नम्बर 39 में पेशी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे हेड कॉन्स्टेबल सुनील सिंह उसे कचेहरी के लॉकप से कोर्ट ले जा रहे था। पुराने सीजेएम कोर्ट के पास पहुंचते ही इसरार हेड कॉन्स्टेबल सुनील सिंह का हाथ झटककर भागने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने जब उसे घेर कर पकड़ने का प्रयास किया तो इसरार न्याय भवन में घुस गया और तीसरी मंज़िल की छत से नीचे पक्के फर्श पर छलांग लगा दी। यह देख पुलिसकर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए।
तीन मंजिला इमारत से नीचे पक्के फर्श पर गिरकर इसरार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। अचानक धड़ाम की आवाज़ के बाद कैदी को फ़र्श पर तड़पता देख मौक़े पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ो अधिवक्ताओं व वादकारियों की भीड़ मौक़े पर एकत्र हो गयी। आनन फानन में सुरक्षाकर्मियों ने लॉकप वाहन के ज़रिए घायल इसरार को जिला अस्पताल भेजा। जहां ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है। क़ैदी इसरार द्वारा ऐसा क्यों किया गया अभी यह स्पष्ट नही हो सका है। घटना की सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki: एक साथ 16 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित, जाने ड्रग इंस्पेक्टर ने क्यों गिराई गाज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,567
















