बांदा-यूपी।
विकास कार्यों में धांधली व सरकारी धन के ग़बन की शिकायत पर जांच के नाम हुई लीपापोती से नाराज़ सैकड़ो ग्रामीणो ने ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर खण्ड विकास अधिकारी का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करी। इस दौरान ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो व प्रधानमंत्री आवास में हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
यह भी पढ़े : इंटर कालेज की विज्ञान प्रयोगशाला में गैस लीक होने से बिगड़ी छात्रों की हालत, ज़िला अस्पताल में भर्ती
जनपद बांदा के विकास खंड कमासिन अंतर्गत ग्रामपंचायत कमासिन में विकास योजनाओं व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामपंचायत के सैकड़ो लोगो ने गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचकर खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की ग्रामपंचायत कमासिन ग्रामप्रधान रागिनी गुप्ता के प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता द्वारा सचिव व ब्लाक के अधिकारियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से 10 हज़ार से लेकर 20 हज़ार रुपए तक अवैध धन उगाही के बावजूद लाभार्थियों की मजदूरी का पैसा हज़म कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में हुई शिकायतो की जांच में ब्लाक के अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : शौच के बहाने घर से निकली युवती प्रेमी संग हुई फरार, केस दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बताया कि भ्रष्टाचार में संलिप्तता के चलते अधिकारियों ने मौक़े पर जाकर शिकायतकर्ताओ की मौजूदगी में जांच के बदले ब्लाक में बैठे बैठे ही शिकायतो का निस्तारण कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने ग्रामपंचायत में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, तालाब आदि में कार्य कराए बिना ही सचिव व ब्लाक के अधिकारियों से साठगांठ कर सरकारी धन की जमकर बंदरबांट की है। जिससे आहत सैकडो ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी का घेराव करके ग्रामपंचायत में हुए विकास कार्यो की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – नवल तिवारी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
170