Barabanki: हाइवे किनारे बाग में लटका मिला अज्ञात युवक का शव, इलाक़े में फैली दहशत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के सफदरजंग थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे के किनारे स्थित बाग में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे इलाक़े में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए लेकिन पहचान नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Barabanki:  40 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, SDM ने खड़े होकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

सफदरजंग थाना क्षेत्र के दादरा चौराहे के निकट रविवार सुबह 9 बजे के करीब स्थानीय लोगों की नज़र लखनऊ-अयोध्या हाईवे के किनारे बाग में फांसी के फंदे पर लटके एक अज्ञात युवक के शव पर पड़ी। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गईं। स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौक़े पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन मृतक के पास से पहचान का कोई भी दस्तावेज बरामद न मिलने से उसकी शिनाख्त नही हो सकी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: “मोबाइल पर तुम गंदी वीडियो देखते हो”….. गिरफ्तारी की धमकी देकर युवक से ₹1.11 लाख की ठगी, केस दर्ज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस सोशल मीडिया व आसपास के थानों में मृतक के फोटो भेजकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि “शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट या अन्य साक्ष्य घटनास्थल से बरामद नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।”

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / आलोक विश्वकर्मा

यह भी पढ़ें :  Barabanki:  सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, शादी समारोह एवं भीड़भाड़ वाले इलाको से चुराते थे लक्जरी गाड़िया
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!