निंदूरा-बाराबंकी।
कुर्सी थाना क्षेत्र के मोहसंड ग्राम पंचायत अंतर्गत कस्बा टिकैतगंज में दशहरा मेला का आयोजन किया गया। जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति परंपरा का निर्वहन करते हुए राम बारात निकाली गई। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंचवटी के दृश्य से हुई। जिसके बाद सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, हनुमान मिलन, लंका दहन, मेघनाथ के हाथों लक्ष्मण को शक्ति बाण लगना, लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध तक कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन हुआ तथा राम रावण युद्ध के बाद रावण दहन किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: शौच के बहाने घर से निकली युवती प्रेमी संग हुई फरार, केस दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी पुलिस
और इस तरीके से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश लोगों को दिया गया। इससे पहले गाजे बाजे के साथ भगवान श्री राम की बारात कस्बा टिकैतगंज बाजार से होते हुए दशहरा मेला मैदान तक निकाली गई। भगवान राम लक्ष्मण सीता कि मनमोहन झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने अपने अपने घरों से भगवान पर पुष्प वर्षा की। बारात का जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया। वहीं मेले में आसपास तथा दूरदराज से आए हुए दुकानदारों ने दुकानें लगाई। बच्चे अपने घर के बड़ो के साथ मेले का आनंद लेते दिखाई दिए।
यह भी पढ़े : Barabanki: समय से पहले ही अस्पताल बंद कर रफूचक्कर हो गए चिकित्सक और स्टाफ़कर्मी, इलाज के लिए भटकते रहे मरीज़
बताते चलें कि कस्बा टिकैतगंज की रामलीला का इतिहास करीब एक सौ 25 वर्ष से अधिक पुराना है। जिसमें स्थानीय लोग पीठ से पीठ जोड़कर सेतु का निर्माण करते हैं। जिस पर होकर भगवान राम लंका को जाते है। इसके बाद टिकैतगंज में ही बनाया हुआ रावण का पुतला लकड़ी की ट्राली पर जिसमें पहिए लगे होते हैं पर खड़ा किया जाता है और दो रस्सी आगे तथा दो रस्सी पीछे बांधी जाती है दोनों ओर से सैकड़ो की संख्या में लोग रस्सियों को पकड़ते हैं और रावण को ट्रॉली पर चलायमान किया जाता है तथा राम और रावण के बीच युद्ध होता है। जिसे देखने के लिए पूरे क्षेत्र से लोगों की भीड़ जमा होती है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुर्सी गजेंद्र प्रताप सिंह, मुनवा काका, मंडल अध्यक्ष निंदूरा विनय मौर्य, प्रदीप रावत, विशाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, शिवम गुप्ता, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, अनुज मौर्य, रामू गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
120