Lucknow: नवविवाहित बेटी की इस बात पर आगबबूला हो गयी मां, डंडा लेकर बेरहमी से कर डाली पिटायी, जाने क्यों बचाने की जगह वीडियो बनाता रहा पिता…VIDEO

 


लखनऊ-यूपी।
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपनी ही नवविवाहित बेटी की लाठी डंडों से बेदर्दी से पिटाई कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान बेटी अपने पिता से बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन पिता उसकी मदद के बदले अपने मोबाइल फ़ोन से पिटाई का वीडियो बनाता रहा। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Barabanki:  मुस्लिम युवक ने घर मे अकेली 15 वर्षीय हिंदू किशोरी के हाथ-पैर बांधकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

आमतौर से देखा जाता है कि शादी के बाद बेटी का अपने पति या ससुराल के किसी सदस्य से विवाद होने पर ज्यादातर माएँ अपनी बेटियों का ही पक्ष लेती है। लेकिन लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरई गुदौली गांव में इसके एकदम ही उल्ट नज़रा देखने को मिला। यहां पति से झगड़े के चलते मायके आकर बैठ गई युवती को उसकी अपनी ही सगी मां ने बेरहमी से तब तक पीटा जब तक वो ससुराल जाने के लिए राज़ी नही हो गयी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

बताया जा रहा है कि बेटी मुस्कान की शादी बीती 17 फरवरी 2025 को अचली खेड़ा गांव के मुकेश के साथ हुई थी। पति से विवाद होने के बाद मुस्कान मायके आकर बैठ गयी थी और ससुराल जाने का नाम नही ले रही थी। समझाने बुझाने के बाद भी जब मुस्कान ससुराल जाने को नही मानी तो मां कांति आग बबूला हो गयी और मुस्कान को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

देखें वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें  Barabanki: विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों का धरना, मुख्यमंत्री को भेजा 10 सूत्रीय मांगपत्र
इस दौरान मुस्कान मदद के लिए अपने पिता से गुहार लगाती रही, लेकिन पिता उसे बचाने के बदले पिटाई का वीडियो बनाता रहा। यही वीडियो अब तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिटाई से बचने के लिए मुस्कान अपने पति मुकेश पर तरह तरह के आरोप लगाती है। लेकिन कांति उसकी एक नही सुनती और मुस्कान को तब तो मारती रहती जब तक उसने ससुराल जाने की हामी नही भर ली। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ लोग कांति की इस हरकत को सही कह रहे तो वही कई लोग उसे ज़ालिम भी बता रहे है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: चोर से बरामद ज़ेवरात व नगदी का पुलिस ने कर लिया बंटवारा, आरोपी पर भी नही की कार्रवाई, शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!