Barabanki: युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी, सास व सालो पर हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजनों ने युवक की पत्नी, सास व सालों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों व ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Barabanki: वाह री कोतवाली पुलिस….महिला से सरेआम मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपियों का शांतिभंग में कर दिया चालान, एसपी के हस्तक्षेप पर 10 दिन बाद दर्ज हो सकी FIR

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम चुरौलिया निवासी बंसीलाल का पुत्र सरवन अपनी पत्नी खुशबू के साथ ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के इमामीपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था। बीती 1 मई 2025 को सरवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद देर रात जब मृतक का शव चुरौलिया पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण मृतक की पत्नी, सास व सालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

परिजनों का आरोप था कि पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद बहू खुशबू ने अपनी मां व भाइयों अमित व अंकित के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है। हंगामे की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत व थानाध्यक्ष ने आक्रोशित को समझाने बुझाने के प्रयास किए लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों पर कार्रवाई की अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद सीओ ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। तब जाकर लोगो का आक्रोश शांत हो सका।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / मोनू यादव

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सील विद्यालय में अवैध रूप से होता मिला कक्षाओं का संचालन, BEO ने पुनः सील कर अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!