Barabanki: इस बीज कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, बिक्री करते पकड़े जाने पर सख़्त एक्शन लेगा कृषि विभाग

 


बाराबंकी-यूपी।
मेसर्स पतरू एग्री बायोटेक प्रा0लि0 कम्पनी के समस्त प्रकार के बीजों की जनपद में बिक्री प्रतिबन्धित कर दी गई है। साथ ही कम्पनी को एवं जनपद के समस्त बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उक्त कम्पनी का कोई भी बीज जनपद में बिक्री न किया जाए, यदि कोई विक्रेता या कम्पनी द्वारा बीज की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, जिसके लिए वह पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें।

दलित युवको को “जय भीम” बोलना पड़ा भारी, ठाकुर समाज के लोगो ने नंगा कर बेरहमी से पीटा, सपा-बसपा व भीम आर्मी के नेताओं ने SSP ऑफिस पर जमकर किया हंगामा…VIDEO

यह जानकारी देते हुए बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पतरू एग्री बायोटेक प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा आपूर्तित धान पूसा बासमती में निर्धारित पकने की अवधि के पश्चात भी फसल में बालियां न आने की प्राप्त शिकायत के क्रम में कम्पनी के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित बीज विक्रेता मेसर्स सूरज बीज भण्डार धौसारपुरवा का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जांच में कृषकों की शिकायत सही पाये जाने पर कम्पनी को कई बार शिकायत का निराकरण कराते हुए साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण मांगा गया, परन्तु कम्पनी द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।  

यह भी पढ़ें : Barabanki: शातिर अपराधी कृष्णा राजपूत 6 माह के लिए जिला बदर, डीएम के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कराकर दिखाया जनपद से बाहर का रास्ता

दिनांक 12.10.2024 को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उप कृषि निदेशक, बाराबंकी के कार्यालय परिसर में किये गये धरना प्रदर्शन के दौरान कम्पनी के प्रतिनिधि कौशलेन्द्र सिंह रिजनल मैनेजर व संजय बाजपेयी, टेरिटरी मैनेजर द्वारा सम्बंधित किसानों को चार हज़ार रूपये प्रति बीघा की दर से मुआवजा दिलाये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। कृषि विभाग द्वारा कम्पनी के प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया गया कि धरना प्रदर्शन में उपस्थित कृषकों के साथ-साथ जनपद के अन्य कृषकों जिनकी फसल खराब हुई है कि जांच कर उन्हें भी उपरोक्तानुसार मुआवजा प्रदान कर निराकरण कराया जाए।

यह भी पढ़ें : Barabanki: किसानों के गले की फांस बनी किसान क्रेडिट कार्ड योजना, KCC लोन अदा न करने पर दर्जन भर से अधिक किसानों की ज़मीन कुर्क

यह भी पढ़ें  Barabanki: शादी के मंडप में नशे में धुत युवक-युवतियों का तांडव, आरोपी ने खुद को बताया पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप का पुत्र...Video
परन्तु कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा मात्र 07 कृषकों को ही उक्त मुआवजा दिया गया, जिसकी जानकारी अन्य कृषकों को होने के उपरान्त कृषकों द्वारा अपने शपथ-पत्र के माध्मय से शिकायत करते हुए मुआवजा दिलाये जाने हेतु अनुरोध किया गया, जिसके सम्बन्ध में कम्पनी के प्रतिनिधियों से दूरभाष पर निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया, परन्तु कम्पनी द्वारा न तो अपना साक्ष्य/स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया गया और न ही निराकरण कराया जा रहा है।  

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी की बड़ी सौगात, महानगरों की तर्ज पर 5.47 करोड़ की लागत से मॉडल रोड के रूप में विकसित की जाएगी शहर की यह प्रमुख सड़क

कृषि अधिकारी ने बताया कि कम्पनी द्वारा इस सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य अथवा स्पष्टीकरण प्रस्तुत न किये जाने तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण न कराये जाने से यह स्पष्ट होता है कि कम्पनी द्वारा कृषकों की शिकातयों का पूर्णतया संज्ञान नहीं लिया गया, जबकि कम्पनी द्वारा गुमराह कर खराब गुणवत्तायुक्त बीज की आपूर्ति कराये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, जो कि बीज अधिनियम 1966, बीज नियम 1968 तथा बीज नियंत्रण आदेश 1983 का उल्लंघन है। उक्त आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  शराब पीने से रोकने पर मुस्लिम पुलिसकर्मी को पीट-पीटकर फाड़ डाली वर्दी, बचाने आए साथी पुलिसकर्मी से बोले आरोपी “तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ”….VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!