Barabanki News: डीएम एसपी ने महादेवा मंदिर व मेला परिसर का निरीक्षण कर सावनी मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा

 

रामनगर-बाराबंकी।
डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने आज शुक्रवार को लोधेश्वर महादेव धाम में सावनी मेले की तैयारियो का संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रकाश, साफ सफाई, पेय जल, स्थाई व अस्थाई शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, बैरीकेडिंग, सोलर पैनल आदि कार्यो को शनिवार की देर शाम तक कर हाल में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: एसपी के आदेश पर महिला से छेड़छाड़ के आरोपी पर FIR दर्ज, सीओ को सौपी गयी जांच

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह और बीडीओ रामनगर मोनिका पाठक को प्रत्येक दशा में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने व दुकानों के सामने डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। अभरण तालाब पर प्राइवेट गोताखोर के साथ पीएसी की फ्लैड कंपनी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में लगी सभी सोलर लाइटों को सही करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को निर्देशित किया। अभरण तालाब पर जाली न लगने पर एसडीएम से तत्काल कार्य पूर्ण कराने करने को कहा। मंदिर परिसर में लगे मधुमक्खी के चट्टे को हटाने के लिए टेलीफोन पर डीएफओ को निर्देश दिये।

यह भी पढ़े : Barabanki News: 09 करोड़ की लागत से अपग्रेड होगा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, कीचड़ और गंदगी से शहरवासियों को मिलेगी मुक्ति, डीएम के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मोहर

एसडीएम पवन कुमार व सीओ आलोक पाठक को दुकानदारों की सूची व रेट बोर्ड लगवाने का काम समय पर करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के उदित नारायण को चौकाघाट तिराहे पर हाई मास्क लाइट लगवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के साथ भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश पांडेय, अधिकारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशोक कुमार खरवार, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक यातायात मधुसूदन सिंह, सहित मेला व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

28813
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

Barabanki: (01) डॉक्टर के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े परिजन, 3 घंटे बाद हुआ अन्तिमसंस्कार (02) अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत (03) डीजे पर डांस को लेकर मारपीट, एक युवक की मौत, तीन घायल

error: Content is protected !!
21:20